Saturday, March 15, 2025

Gorakhpur News: पान की दुकान पर बिक कर रही थी बीयर और बंटी बबली

यह भी पढ़े

चिलुआताल। क्षेत्र की एक पान की दुकान पर बीयर और बंटी बबली बिक रही थी। जानकारी पर बृहस्पतिवार को आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा। दुकान पर बीयर और देसी शराब (बंटी-बबली) की बोतलें मिलीं। विभाग की ओर से दुकानदार के खिलाफ चिलुआताल थाने में आबकारी एक्ट में केस दर्ज कराया गया है।
चिलुआताल के ग्राम सभा सोनबरसा में सड़क किनारे गांव के ही बाल्मीकि पान की दुकान चलाते हैं। आबकारी विभाग को काफी समय से दुकान से बीयर और शराब की बिक्री की शिकायत मिल रही थी। बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक ज्ञानचंद पटेल, आबकारी निरीक्षक प्रथम मनीष कुमार त्यागी पान की दुकान पर पहुंचे। वहां पर पान की दुकान की तलाशी ली, इसमें 45 पाउच बंटी बबली और बीयर की केन मिली।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे