साल्हावास। शुक्रवार का दिन जिले के लिए गौरवान्वित करने वाला रहा। राष्ट्रपति ने जिले के साल्हावास क्षेत्र के गांव गोरिया की बेटी पेरिस ओलंपिक में दो पदक विजेता भीम अवाॅर्डी, अर्जुन अवाॅर्डी मनु भाकर को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया गया, वहीं बिरोहड गांव के लाडले अमन सहरावत को अर्जुन अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया।मातनहेल तहसील के अन्तर्गत आने वाले दोनों खिलाड़ियों के गांवों में खुशी की लहर है। गांव के यूनिवर्सल स्कूल में बड़ी स्क्रीन लगाकर प्रबंधन समिति व विद्यार्थियों ने खिलाड़ियों को दिए जाने वाले सम्मान समारोह का लाइव प्रसारण देखा। डीसी प्रदीप दहिया ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिले के लिए गर्व के क्षण हैं।
17jjrp12- झज्जर। मनु के गांव गोरिया में स्कूल में मनु को सम्मानित होने का लाइव कार्यक्रम देखते
17jjrp12- झज्जर। मनु के गांव गोरिया में स्कूल में मनु को सम्मानित होने का लाइव कार्यक्रम देखते