आज से देशभर में Amul ने घटा दिए 1 लीटर दूध के दाम, इतना हुआ सस्ता, जानें नए रेट्स
काफी समय से दूध की कीमत (Amul Milk Price Reduce) में इजाफा हो रहा था, लेकिन अब दूध के दाम में कटौती की गई है।अमूल ने देशभर में दूध के दाम घटा दिया है. यह आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है।अमूल ने अमूल गोल्ड (Amul Gold Price), अमूल ताजा (Amul Taza) और टी स्पेशल दूध का रेट घटाया है।