Friday, March 14, 2025

अमेरिकाः किशोर ने स्कूल में छात्रा की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद की भी जान ली

यह भी पढ़े

New York: अमेरिकी राज्य टेनेसी की राजधानी नैशविले, जिसे अक्सर म्यूजिक सिटी के नाम से जाना जाता है, के एक हाई स्कूल के कैफेटेरिया में बुधवार को एक किशोर की गोलीबारी से एक छात्रा की मौत हो गई और एक छात्र घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मेट्रो नैशविले पुलिस के प्रवक्ता डॉन आरोन ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 17 वर्षीय हमलावर एंटिओक हाई स्कूल का छात्र था और यह घटना उसी स्कूल में हुई। बाद में उसने खुद को गोली मारकर जान ले ली।

*subscribe kre*

पुलिस ने उसकी पहचान सोलोमन हेंडरसन के रूप में की। पुलिस प्रमुख जॉन ड्रेक ने बताया कि हमलावर ने कैफेटेरिया में 16 वर्षीय छात्रा से ‘‘बहस” की और फिर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसकी पहचान जोसेलिन कोरिया एस्केलेंटे के रूप में की है। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक छात्र मामूली रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे