Friday, March 14, 2025

मातम के बीच बेशर्मी: भाई के लाश के सामने रील बनाने लगी बहन, सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा

यह भी पढ़े

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी पाने की होड़ में कभी-कभी इंसान अपनी संवेदनाओं और इंसानियत की हदें पार कर देता है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को झकझोर कर रख दिया है। इस वीडियो में एक बहन अपने भाई की लाश के सामने रील बनाती हुई नजर आ रही है, जबकि उसकी भाभी उसके सामने चीख-चीखकर रो रही है। यह वीडियो न केवल इस बहन की संवेदनहीनता को उजागर करता है, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा भी भड़का रहा है।

वीडियो की दुखद तस्वीर आई सामने

यह वायरल वीडियो एक कमरे में शूट किया गया है, जिसमें एक शव रखा हुआ है और उसकी भाभी बगल में बैठी रो रही है। मृतक की बहन (ननद) और अन्य महिलाएं पास में बैठी हैं। इस दौरान ननद रील बनाते हुए अपनी भाभी को समझाती हुई कह रही है, “भाभी मत रोओ, न जन्म का पता न मृत्यु का, इंसान को कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता।” इसके बाद वह वीडियो शूट करती हुई दिखाई देती है, जबकि उसकी भाभी का दुख किसी भी रूप में कम नहीं हो रहा है।

*subscribe kre*

सोशल मीडिया पर लोगो का गुस्सा यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @noble_mobile_shopee नामक अकाउंट से शेयर किया गया था और जल्द ही वायरल हो गया। यूजर्स ने वीडियो देखने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की। एक यूजर ने कमेंट किया, “कहां जा रही है इंसानियत?” वहीं, दूसरे ने लिखा, “बस यही दिन देखना बाकी रह गया था।” कई यूजर्स ने इस घटना को मानसिक दिवालियापन बताते हुए महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वीडियो की सच्चाई और प्रतिक्रिया

यह वीडियो दिखाता है कि कैसे कुछ लोग सोशल मीडिया पर लाइक्स और अटेंशन पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। एक संवेदनशील और दुखी माहौल में यह महिला न केवल अपने परिवार के गहरे दुख को नज़रअंदाज़ करती है, बल्कि रील बनाने के लिए अपनी मानवीयता भी खो देती है। कुछ लोग इसे पूरी तरह से असंवेदनशील और आत्मकेंद्रित व्यवहार मानते हैं, जबकि दूसरी ओर यह वीडियो सोशल मीडिया के दुरुपयोग और असंवेदनशीलता की सच्चाई को भी उजागर करता है।

 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे