औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र में पुराने एसपी आवास के पास स्थित कांशीराम कॉलोनी में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ पर कब्र बिज्जू चढ़ा देख लोगों में खलबली मच गई। लोग जानवर को देखकर अपने-अपने घरों में घुसने लगे।इसी बीच लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ कर जंगल में ले जाकर छोड़ा। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे एक अजीबोगरीब जानवर को चढ़ा देख लोगों में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर धनंजय सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।