Saturday, March 15, 2025

Auraiya News: कब्र बिज्जू देख दहशत में आए कांशीराम कॉलोनी के लोग

यह भी पढ़े

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र में पुराने एसपी आवास के पास स्थित कांशीराम कॉलोनी में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ पर कब्र बिज्जू चढ़ा देख लोगों में खलबली मच गई। लोग जानवर को देखकर अपने-अपने घरों में घुसने लगे।इसी बीच लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ कर जंगल में ले जाकर छोड़ा। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे एक अजीबोगरीब जानवर को चढ़ा देख लोगों में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर धनंजय सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

जहां उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद जानवर को पेड़ से नीचे उतारकर पकड़ लिया। डिप्टी रेंजर डीएस गौतम ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचने पर देखा तो पेड़ पर लगभग 50 फुट की ऊंचाई पर कब्र बिज्जू जानवर चढ़ा हुआ था। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ से नीचे उतारकर जाल में फंसा कर पकड़ा। इसके बाद मढ़ापुर के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे