औरैया/अजीतमल। नगर पंचायत की ओर से सलेमपुर राजकुमार गांव में कान्हा गोशाला का निर्माण कराया जाएगा। इस पर करीब 1.31 करोड़ की धनराशि व्यय होगी। कान्हा गोशाला निर्माण के लिए विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।बाबरपुर अजीतमल की प्रमुख सड़कों और विभिन्न मोहल्लों की गलियों में अन्ना मवेशी झुंड में दिखाई देते हैं। हिंसक मवेशियों के हमले से लोग परेशान हैं।
स्थानीय लोगों द्वारा काफी समय से आवारा मवेशियों की समस्या उठाई जा रही थी। इसे देखते हुए यहां कान्हा गोशाला का निर्माण कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया।करीब एक करोड़ 31 लाख के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए बोर्ड में रखा गया था। जिस पर बोर्ड ने अपनी सहमति दे दी।
ऐसे में अब गांव में गोशाला का निर्माण कराया जाएगा। गोशाला बनने के बाद से अन्ना मवेशियों की समस्या से लोगों को काफी हद तक निजात मिल सकेगी।