Thursday, March 13, 2025

Auraiya News: मारपीट में दूसरे पक्ष ने नौ के खिलाफ किया केस

यह भी पढ़े

दिबियापुर (औरैया)। हरचंदपुर में मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष ने भी नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इससे पहले इसी मामले में चौदह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। दोनों पक्षों के नौ लोगों का शांति भंग आशंका में चालान भी किया गया था।थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में हरचंदपुर निवासी कमला देवी ने बताया कि मामला 21 फरवरी को सुबह करीब 10:30 बजे का है। वह अपनी जेठानी के लड़के की शादी में मंडप सिराने के लिए सीमा व श्रीदेवी के साथ गांव के बाहर तालाब पर जा रही थीं।

सभी महिलाएं विपक्षी के दरवाजे से गुजर रही थीं। इसी बीच रंजिश में विष्णुकांत, मनु, राजन, प्रकाश, अमन दुबे, सुधीर दुबे, सतीश, अमित दुबे और संतोष ने अभद्रता की।

वह लोग घर में घुसकर लाठी डंडे व ईंट पत्थर से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मारपीट में कमला देवी पत्नी वदन सिंह, श्रीदेवी पत्नी छोटेलाल, सीमा पत्नी मुलायम सिंह और राजकुमार को चोटें आईं। इससे पूर्व प्रथम पक्ष के सतीश दुबे ने 14 लोगों पर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

वही पुलिस ने दोनों पक्षों से नौ लोगों का शांतिभंग की धारा में चालान किया। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मारपीट में दोनों पक्षों से नौ लोगों का चालान किया जा चुका है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे