औरैया। क्षेत्र में गैस पाइप लाइन डालने के दौरान पानी की पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थी। अब इससे पानी का रिसाव हो रहा है। जमीन भी धंस रही है। साथ ही नरायनपुर मोहल्ले में आठ मकानों में दरार पड़ रही है।इसे लेकर रविवार को मोहल्ले के लोगों ने नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की। ईओ व चेयरमैन से समस्या बताई गई। पालिका की ओर से कर्मचारियों को मौके पर भेजकर लीकेज तलाशने व मरम्मत की कवायद शुरू की गई है।शहर के मोहल्ला नरायनपुर के गमा देवी मंदिर वाली गली में आठ दिन पहले एक कंपनी द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया गया। रातों रात हुए काम के दौरान यहां पालिका की पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पानी की सप्लाई न आने और पानी का रिसाव होने पर पालिका में शिकायत की गई।
लीकेज हुए आठ दिन होने को हैं। अब गली के आठ घरों में दरार पड़ रही है। मोहल्ले में जमीन धंस रही है। स्थिति यह है कि टाइल्स व पत्थर भी चटकने लगे हैं। मोहल्ले के लोगों ने रविवार को इसे लेकर नारेबाजी की।
इसके साथ ही अधिकारियों को पूरा मामला बताया। लोगों ने बताया कि मोहल्ले में हरिश्चंद्र पोरवाल, प्रियंक बाजपेई, राजकिशोर गुप्ता, कृष्णा देवी, कमला देवी शुक्ला, प्रेमचंद्र शर्मा, बृजकिशोर राजपूत व विश्वनाथ राजपूत के घर में दरार आ रही है।
इसके बाद लोगों का गुस्सा देख नगर पालिका के कर्मचारी क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक करने के लिए पहुंचे। गली में मिट्टी की खोदाई की गई। कर्मचारी लीकेज तलाशने में जुटे रहे। कर्मचारियों की माने तो यह कार्य दो-तीन दिन में पूरा होगा।
क्षतिग्रस्त पानी की पाइपलाइन को ठीक कराया जा रहा है। कर्मचारियों को लगा दिया गया है। सोमवार तक यह समस्या दूर कर ली जाएगी।-अनूप गुप्ता, पालिका अध्यक्ष