हरदोई।तहसील क्षेत्र सण्डीला के अंतर्गत तहसीलदार सण्डीला की अध्यक्षता में पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम बेगमगंज में दबंगों द्वारा वर्षों से कब्जाई गई तालाब की 13 हेक्टेयर भूमि की पैमाइश कर अवैध कब्जे की जमीन पर चूना गिरवाकर निशानदेही कर मेढ़े बंधवाकर कब्जामुक्त कराया। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन बेसकीमती करोड़ों की बताई जा रही हैं। तालाब पर अवैध कब्जा खाली होने से ग्राम सभा के छुट्टा मवेशियों को पेयजल के लिए राहत मिलेंगी। वहीं पर्यावरण की दृष्टि से भी काफी सहायक होगा। तालाब जल संचयन का एक मुख्य स्रोत होते हैं, धीरे-धीरे भू-माफियाओं के अवैध कब्जा के कारण तालाबों का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है। जिसका खामियाजा आम जनमानस के साथ पशु पक्षियों को भी उठाना पड़ रहा है। तालाबों पर अतिक्रमण के कारण हमारा पर्यावरण काफी प्रभावित होता है। ग्रामीण सरकार के इस पहल की प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं भू माफियाओं को कड़ा संदेश मिल रहा है, कि अवैध कब्जा धारक किसी भी दशा में बक्से नहीं जाएंगे। इस कार्रवाई से तालाब पर कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया है।