हाथरस। पुलिस अधीक्षक हाथरस देवेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना मुरसान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से 32 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब गैर प्रान्त मार्का बरामद हुई है बरामदगी का विवरण 32 बोतल अंग्रेजी शराब जिसमें से 18 बोतल ROYAL STAG RED LABEL हरियाणा मार्का अभियुक्त राजेश उपरोक्त से 14 बोतल BLENDERS PRIDE OLD MONk हरियाणा मार्का
हाथरस सम्वाददाता आदिल खान