Friday, March 14, 2025

हाथों में काले झंडे और चिल्लाती महिलाएं… AAP की रैली में यह कैसा बवाल? केजरीवाल और PM मोदी दोनों निशाने पर

यह भी पढ़े

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव (MCD Election) के मद्देनजर देश की राजधानी दिल्ली में आजकल सियासी पारा चढ़ा हुआ है। आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच जमकर वार-पलटवार का सिलसिला चल रहा है। इस बीच रविवार को दिल्ली की सियासत में उस समय और हलचल तेज हो गई , जब हाथों में काले झंडे लिए कुछ महिलाएं अरविंद केजरीवाल की जनसभा में पहुंच गई। ताज्जुब की बात यह है कि यह महिलाएं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी खफा दिखाई दीं। दरअसल यह महिलाए स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन से ताल्लुक रखती हैं। इन महिलाओं ने दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में प्रचार कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काले झंडे दिखाए। इन महिलाओं ने केजरीवाल से भत्ता बढ़ाने की मांग की। इन महिलाओं का कहना है कि दिल्ली सरकार से पिछले दो सालों से वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

पीएम मोदी के खिलाफ भी जाहिर की नाराजगी
यह महिलाएं दिल्ली सरकार से ही नाराज नहीं दिखीं। इन महिलाओं ने पीएम मोदी के खिलाफ भी रोष जाहिर किया। इनके हाथों पर दिख रही तख्तियों में पीएम मोदी के खिलाफ भी श्लोगन लिखे हुए थे। आगनबाड़ी वर्कर्स का कहना था कि केंद्र सरकार की तरफ से भी उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर लगातार दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से गुहार लगा रही हैं, पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रदर्शकारियों ने कहा, ‘दिल्ली एमसीडी चुनाव के बीच मांगों को उठाने का मौका मिला है। उम्मीद है कि सरकार हमारी की तरफ ध्यान देगी।’
‘दिल्ली में विकास कार्यों को रोकने वालों को वोट मत देना’
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों से कहा कि वे आगामी नगर निगम चुनाव में उन लोगों को वोट न दें जो शहर में विकास और कल्याण कार्य को रोकना चाहते हैं। मध्य दिल्ली के पहाड़गंज में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव प्रचार अभियान में उन्होंने स्कूलों और अस्पतालों के निर्माण के साथ ही निशुल्क बिजली और पानी उपलब्ध कराने में अपनी सरकार के प्रयासों के बारे में बात की। बहरहाल, उन्होंने अफसोस जताया कि सरकार शहर में साफ-सफाई में सुधार लाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाई। उन्होंने कहा, ‘इसकी जिम्मेदारी दिल्ली नगर निगम की है।’
वे सोचते हैं हिंदू दुश्मन हैं, पर इनके बिना भारत हो सकता है क्या? दिल्ली के रण में उतरे हिमंत बिस्वा ने केजरीवाल को ललकारा
केजरीवाल ने बोला बीजेपी पर जमकर हमला
केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का जिक्र करते हुए कहा, ‘उन लोगों को वोट मत दीजिए जो दिल्ली में विकास और कल्याण कार्य रोकना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे कार्यकाल में हमने स्कूलों तथा अस्पतालों में सुधार किया, नि:शुल्क बिजली और पानी उपलब्ध कराया तथा इसके अलावा सीसीटीवी लगवाए और मोहल्ला क्लिनिक बनवाए लेकिन हमें दुख होता है कि हम साफ-सफाई में सुधार लाने के लिए कुछ नहीं कर पाए क्योंकि यह एमसीडी की जिम्मेदारी है। दिल्ली को साफ करने का हमें एक मौका दीजिए। हम नतीजे लाकर देंगे।’ आप प्रमुख ने ‘दिल्ली में कूड़े का पहाड़’ न बनने देने का भी वादा किया। उन्होंने दिल्ली सरकार के काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए उपराज्यपाल कार्यालय और भाजपा पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने मेरा काम करने के लिए एलजी साहब को तैनात किया है। उन लोगों को वोट मत दीजिए जो दिल्ली की प्रगति रोकना चाहते हैं।’ चार दिसंबर को होने वाला एमसीडी चुनाव जीतने का भरोसा जताते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘हम एमसीडी चुनावों में जीत दर्ज करेंगे, बस यह देखना चाहते हैं कि हमें कितनी सीट मिलती हैं। आपने विधानसभा चुनाव में मुझे 70 में से 67 सीट दी थीं। मुझे ऐसी जीत का स्वाद चखने की आदत है। मुझे इससे कम कुछ भी नहीं चाहिए।’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा ने दिल्लीवासियों की बिजली की नि:शुल्क आपूर्ति को रोकने की साजिश रची है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘उन्होंने (भाजपा) साजिश रची है लेकिन केजरीवाल उन्हें कामयाब नहीं होने देगा।’

लखनऊ डेस्क संपादक: श्याम जी

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे