कंचौसी। चलती ट्रेन से युवक मुकेश को धक्का मारने के आरोपी अनुज यादव के खिलाफ जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज की थी। जीआरपी ने पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे इटावा जेल भेज दिया गया। हादसे में मुकेश के दोनों पैर कट गए।कस्बा कंचौसी के मोहल्ला मुखर्जी नगर निवासी मुकेश कुमार 28 जुलाई को कानपुर से मेमू से घर लौट रहे थे। सफर के दौरान बिधूना की चौकी रुरुगंज के गांव नगला लालजू रुरुखुर्द निवासी अनुज यादव से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।कंचौसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद मुकेश नीचे उतरने लगे। तभी आरोपी अनुज यादव ने उसे ऊपर खींच लिया। इसी बीच ट्रेन चल दी तो आरोपी ने चलती ट्रेन से मुकेश को धक्का मार दिया था। ट्रेन के नीचे आने से उसके दोनों पैर कट गए।
बुधवार को मां ममता देवी की तहरीर पर इटावा जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक इटावा दिनेश शर्मा ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया।


