एरवाकटरा। अचानक सामने मवेशी आने से खाद से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। उसमें सवार तीन युवक ट्रॉली के नीचे दब गए। मौके पर खड़ी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला। इसके बाद सीएचसी ले गए। वहां से गंभीर रूप से घायल दो को रेफर कर दिया गया।जनपद कन्नौज थाना सौरिख के गांव नगला चौधरी निवासी विक्रांत सिंह (20), अंकित (21) और मनु (20) बुधवार को ट्रैक्टर ट्रॉली से गांव एरवाकटरा गए थे। यहां खाद लेकर घर जा रहे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे छिबरामऊ रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास अचानक ट्रॉली के सामने मवेशी आ जाने से ट्रैक्टर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया। इसके बाद आगे जाकर पलट गया। हादसे में तीनों ट्राली के नीचे दब गए।मौके पर खड़ी डायल 112 के पुलिस कर्मी घायलों राहगीरों की मदद से बाहर निकाला। इसके बाद सीएचसी ले गए। वहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद विक्रांत व मनु को सैफई के लिए रेफर कर दिया। इसी उनके परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को आगरा ले गए।
अवधेश सिंह ने बताया कि बेटे विक्रांत की थल सेना में 15 दिन बाद फिजिकल परीक्षा है। थानाध्यक्ष जीतमल चौधरी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। तीन घायलों में दो को रेफर कर दिया गया।


