Saturday, March 15, 2025

लापरवाही से कुमार गंज बाजार में हुआ हादसा पीएनसी की लापरवाही आई सामने

यह भी पढ़े

अयोध्या: तहसील के नव सृजित नगर पंचायत कुमारगंज में पीएनसी की लापरवाही सामने आई जहां पर शिवनाथ पुर के पास पीएनसी कर्मी द्वारा आज 6दिन से एक गड्ढा खोदा गया है जिसमें गांव के निवासी जगन्नाथ वैश्य आज सुबह लगभग 11 बजे गड्ढे में गिर गये जिससे उनको काफी चोटें आई हैं जिसमें गलीमत की बात यह रही की हाई टेशन बिजली की अंडर ग्राउंड तार ऊपर आ गयी थी जिससे बड़ा हादसा टल गया सूत्रों की माने तो यह पर आये दिन हादसा होता रहता है यह गड्ढा पानी निकालने के लिए पाइप डाली जा रही है इसलिए खोदा गया है लेकिन आते दिन लोग व बच्चे इस में गिर कर हादसे का शिकार हो रहे हैं। आपकों बताते चलें कि रायबरेली से अयोध्या सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य हो रहा है। इसमें कुमारगंज बाजार में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य हो रहा है उसी में इस गड्ढे का खोदाई किया गया है।इसी खोदाई की वजह से लोग आये दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे