Saturday, March 15, 2025

दिल्ली में कार सवारों ने चार किलोमीटर तक घसीटी लडक़ी

यह भी पढ़े

नई दिल्ली – नए साल के जश्न के बीच राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के कंझावला इलाके में कार सवार कुछ युवकों ने एक युवती को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक कार लेकर भागने लगे। लडक़ी कार के नीचे फंसी रही और करीब चार किलोमीटर तक सडक़ पर घिसटती रही। उसके कपड़े तक फट चुके थे। लहूलूहान युवती सडक़ पर पड़ी रही और दम तोड़ दिया। आउटर दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार तडक़े करीब तीन बजे पुलिस को खबर मिली कि कंझावला इलाके में एक लडक़ी सडक़ किनारे बिना कपड़ों के पड़ी है। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो लडक़ी का शव पड़ा दिखा। पुलिस ने मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। कार भी जब्त कर ली गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय पांचों युवक नशे में धुत्त थे।

क्राइम डेस्क

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे