हरदोई: यूपी के हरदोई में दिल्ली जैसा कांड, कार हादसे के बाद जो हुआ वह पहली बार देखने को मिला। सिनेमा रोड पर कार को पकड़ने के बाद छात्र को जीवित देख भीड़ के मुंह से बरबस आह निकल गई। भीड़ से एक ही आवाज आई कि कार में फंसे केतन को देखकर कलेजा कांप गया था।
शहर के अमर जवान चौक हादसा के बाद वैगरआर कार में फंसे छात्र देखकर लोगों ने कार का पीछा शुरू कर दिया। सड़क पर पकड़ो-पकड़ो की आवाज ही सुनाई दे रही थी। जिसने भी देखा वह पैदल और बाईक से पीछा करने लगा। कार चालक भीड़ के आगे भागने में सफल नहीं हो सका।
झबरापुरवा निवासी केतन ने उपचार के दौरान चिकित्सालय में बताया कि हादसे के बाद वह कार में फंस गया। कार चालक ने कार तेजी से भगा दी, इससे वह घसीटता रहा और हर सांस में जान आती और अब गए प्राण और तब गए प्राण की स्थिति बन गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस समय यह भीषण सड़क हादसा हुआ, तब ट्रैफिक पुलिस मौके पर मौजूद थी। इस हादसे को लेकर जरा भी सक्रिय नहीं दिखी। लोगों की माने तो अगर ट्रैफिक पुलिस सक्रिय होती तो कार इतनी दूर नही निकल पाती। ट्रैफिक पुलिस के अंदर लोगों में नाराजगी झलकती नजर आई।मां-बाप का इकलौता बेटा है केतन जैसे ही सड़क हादसे में केतन के घायल होने की सूचना मां बाप को मिली। वैसे ही आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचे। घायल बेटे को देखकर बार बार पुचकारते हुए नजर आए। यही नहीं अपने बेटे को देखकर अपने कर्मों के फलों को भी जोड़कर ईश्वर से दुआएं मांगी। पिता हरिनाम ने बताया कि वह पेंटिंग का काम करता है। उसके दो बेटी और एक बेटा केतन है। केतन कक्षा 9 का छात्र है, जबकि इससे बड़ी बेटी काजल कक्षा 12 की छात्र है। सबसे बड़ी बेटी अंशिका स्नातक के बाद नर्सिंग का कोर्स लखनऊ से कर रही है। केतन का जिस समय जिला अस्पताल में इलाज शुरू हुआ। उसी समय माता पिता भी मौके पर पहुंच गए। दोनों को देखकर केतन रों पड़ा। इस वहां मौके पर पहुंच डॉक्टर व कर्मचारियों ने बताया कि वह पूरी तरह से ठीक है। ईश्वर की दया से कोई गंभीर चोट नही है।
ड्राइवर की करतूत से हर कोई नाराज वैगनआर ड्राइवर ने जिस तरह से सड़क हादसे के बाद घटना को अंजाम दिया। उसकी इन करतूतों से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। विश्नुपुरी मुहल्ले में लोगों ने छतों से यह हादसा देखा।
हादसे के बाद शहर में पूरी तरह से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो गई। सिनेमा चौराहा ,बड़ा चौराहा, नुमाइश चौराहा में जाम लग गई। वहीं, विष्णुपुरी गली पूरी तरह से लोगों की भीड़ से लॉक हो गई।