सुल्तानपुर।युवती ने हाई टेंशन लाइन को चुना आत्महत्या का विकल्प। पेड़ पर चढ़कर पकड़ी 11000 की हाईटेंशन लाइन। पेड़ पर ही जलकर हुई युवती की मौत। अखंडनगर थानाक्षेत्र के नरवारीपुर गांव की घटना। मौके पर पहुंचे अखंड नगर थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह। थानाध्यक्ष बोले,बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी मृतका निशा उम्र लगभग (20) वर्ष पुत्री राम रूप। पुलिस द्वारा की जा रही आवश्यक विधिक कार्रवाई।
लखनऊ डेस्क