Friday, March 14, 2025

ठगों ने एटीएम कार्ड बदलकर निकाले 50 हजार

यह भी पढ़े

बुलंदशहर: बुलंदशहर के कस्बा सिकंदराबाद में शातिर ठगों ने एटीएम का कार्ड बदलकर 50 हजार रुपए निकाल लिए, मां बेटी एटीएम से पैसे निकालने के लिए गई थी। जैसे ही उन्हें धोखाधड़ी का पता चला तो उनके पैरों से जमीन खिसक गई मोहल्ला खत्री वाड़ा निवासी ज्योति अपनी मां दीपक देवी के साथ दनकौर रोड स्थित एटीएम में पैसे निकालने के लिए गयी थी पहले से एटीएम कक्ष में मौजूद दो युवकों ने मदद की पेशकश की। दोनों मां बेटी उनके झांसे में आ गई। उन्होंने अपना एटीएम कार्ड ठगों को दे दिया इसी बीच ठगों ने चालाकी से एटीएम कार्ड बदल दिया बाद में उनके मोबाइल पर 50 हजार निकलने का पता चला। वह वापस बैंक में गई तो पता चला कि उनके खाते से 50 हजार निकाल लिए गए हैं। पीड़िता माँ बेटी ने बताया कि उन्होंने किसी का कर्ज़ा देने के लिए 50,000 का कर्ज बैंक से लिया था। कल ही उनके खाते में 50,000 का ऋण आया था। इसी ऋण के पैसे निकालने के लिए वह एटीएम में गई थी। ठगों ने बड़ी चालाकी से उनके पैसे निकाल लिए। पीड़ित माँ बेटी ने सिकंदराबाद कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

नेहा कुशवाह

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे