Friday, March 14, 2025

इस वक्त की बड़ी खबरें, 7 भारत news के साथ

यह भी पढ़े

➡लखनऊ- पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दुख जताया,दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की,शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, केशरी नाथ त्रिपाठी जी कुशल-अनुभवी राजनेता थे-केशव, उनके निधन से प्रदेश को अपूर्णीय क्षति -केशव, उन्होंने लम्बे समय तक समाज सेवा की-केशव.

➡लखनऊ: पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, 89 साल की उम्र में केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, सीएम योगी ने निधन पर गहरा दु:ख जताया,केशरी नाथ त्रिपाठी जी का निधन अत्यंत दुःखद-CM,’प्रभु श्रीराम पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें’, शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें-CM.

➡लखनऊ- प्रदेश में भीषण ठंड का सितम जारी,अब शीतलहर के साथ पाला भी पड़ेगा,लखनऊ का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक लुढ़का,किसानों के सामने भी खड़ी होंगी दिक्कतें, शुक्रवार की रात चुर्क और कानपुर सबसे ठंडे रहे.

➡प्रयागराज- पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, 89 साल की उम्र में केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, सीएम योगी ने निधन पर गहरा दु:ख जताया, सीएम योगी ने ट्वीट कर गहरा दु:ख जताया, लंबे समय से बीमार चल रहे थे केशरी नाथ त्रिपाठी, 8 दिसम्बर को कंधे में फ्रैक्चर हो गया थ, बाथरूम में फिसलने की वजह से फ्रैक्चर हुआ था, 5 दिनों के इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया था, कल शाम को फिर से बिगड़ गई थी उनकी तबीयत, केशरी नाथ को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, केशरी नाथ ने सुबह करीब 5 बजे अंतिम सांस ली.

➡मिर्जापुर- स्वास्थ्य विभाग के 64 कर्मचारी होंगे बर्खास्त,1996 से 98 के बीच हुई थीं नियुक्तियां,नियुक्तियों में हुईं थीं भारी अनियमितताएं,EOW के जांच में मिली थी भारी अनियमितता, हाईकोर्ट के आदेश पर मामले की हुई EOW से जांच, मिर्ज़ापुर समेत आसपास के जिलों में तैनात हैं कर्मचारी.

➡प्रयागराज- पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, 89 साल की उम्र में केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन,सीएम योगी ने निधन पर गहरा दु:ख जताया, लंबे समय से बीमार चल रहे थे केशरी नाथ त्रिपाठी, आज सुबह करीब 5 बजे अंतिम सांस ली, यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भी थे केशरी नाथ, उनका घर पर चल ही इलाज चल रहा था.

➡आगरा- बिल्डर के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, गायत्री बिल्डर के मालिक खिलाफ दर्ज हुआ केस,गायत्री बिल्डर के मालिक हरिओम दीक्षित पर केस ,गैस एजेंसी के मालिक ने दर्ज कराया मुकदमा,2014 में नोएडा में चार फ्लैट कराए थे बुक,आजतक नहीं मिला एक का भी कब्जा,किसी और को फ्लैट बेचने का भी आरोप,कंपनी के खाते में किया गया 64 लाख का भुगतान,बिल्डर पर हेराफेरी के भी गंभीर आरोप लगाए,हरिओम दीक्षित पर 12 से ज्यादा मुकदमें हैं दर्ज,हरिपर्वत थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.

➡संभल- नगर पालिका में चूना खरीद में घोटाले का मामला,चूना खरीद का बिल फर्जी जमा करने का खुलासा,बिल बनाने वाला नगर पालिका का लिपिक निलंबित, लिपिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी की जा रही,एक वर्ष पूर्व चूना सप्लाई वाली फर्म ने बिल किया था दाखिल, जांच में पकड़ी गई थी घपलेबाजी,फर्म का नहीं था लाइसेंस,फर्म स्वामी के खिलाफ पहले ही हो चुका है केस दर्ज, संभल नगर पालिका का मामला.

➡अमरोहा- आवारा पशुओं से परेशान है किसान, ठंड में खेतों में जागकर किसान गुजार रहे रात, आवारा पशुओं से नहीं बच पा रही किसानों की फसल, फसल बचाने के चलते ठंड से कई किसान हुए बीमार, अलाव का सहारा लेकर किसानों की कटती है पूरी रात, ब्लॉक गंगेश्वरी क्षेत्र के गांव आदमपुर का मामला.

➡चंदौली- अज्ञात कारणों से होजरी फैक्ट्री में लगी आग,20 लाख से अधिक का कपड़ा-मशीन जलकर राख,सूचना के दो घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू,एलपी इंटर प्राइजेज में लगी भीषण आग, सदर कोतवाली के बिसौरी गांव के पास की घटना

➡रायबरेली – रायबरेली में लगातार ठंड का प्रकोप जारी, 1 से 12 तक के विद्यालयों में बढ़ाई गई छुट्टी, 10 जनवरी तक सभी बोर्डो के विद्यालय रहेंगे बन्द, घने कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार हुई धीमी, जिला प्रशासन के दावे साबित हो रहे हवा हवाई, ठंड में चौराहों पर झिल्ली,कूड़ा जलाकर रहे है लोग.

➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का प्रयागराज दौरा,पूर्व राज्यपाल पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी के घर जाएंगे,उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें देंगे श्रद्धांजलि,12 बजे प्रयागराज पहुचेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य.

➡हापुड़ – , इलाज के अभाव में मासूम की मौत का मामला,खबर चलने के बाद हरकत में स्वास्थ्य विभाग, सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रोहित को हटाया गया,3 चिकित्सकों भी किया गया तबादला, इलाज ना मिलने पर हुई थी मासूम की मौत, धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.

➡संभल- झूठी शान की खातिर लड़की की हत्या का मामला, प्रेमी युवक ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया, युवती के मां-बाप के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज, लड़की को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था, पुलिस ने प्रेमी की तहरीर पर किया केस दर्ज किया, हत्यारोपी भाई को पुलिस ने भेज दिया है जेल,रजपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा गवां का मामला.

➡फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद में कोहरे का कहर लगातार जारी, रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर, हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की हुई मौत , बस सवार एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल , 4 सवारियों की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, सभी घायलों को जिला अस्पताल लोहिया भेजा गया ,नवाबगंज क्षेत्र के नगला जोधा के पास की घटना.

➡जालौन- जालौन में शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई की गई, जालौन में शराब माफिया की करोड़ों की संपत्ति कुर्क,5 करोड़ 80 लाख रुपए की अवैध संपत्ति की कुर्क,शराब माफिया वीर सिंह पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई, मां और पत्नी के नाम खरीदी थी अवैध तरीके से संपत्ति,शासन और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर हुई कार्रवाई,उरई कोतवाली के इंद्रा नगर,कुठौन्दा में हुई कार्रवाई.

➡बदायूं- ,महिला पंचायत सहायक से अश्लीलता का मामला,अश्लीलता के आरोप में एडीओ पंचायत निलंबित,पुलिस ने आरोपी एडीओ पंचायत को किया अरेस्ट,भारत समाचार पर खबर चलने के बाद कार्रवाई,महिला पंचायत सहायक से मोबाइल पर की थी अश्लीलता, जरीफनगर थाना क्षेत्र के दहगवां ब्लॉक का मामला.

➡मिर्जापुर- लाभार्थी ने आवास सूची से नाम काटने का लगाया आरोप, प्रधान,सचिव पर आवास सूची से नाम काटने का आरोप, 20 हजार घूस न देने पर नाम काटने का आरोप लगाया, अपात्र को आवास का लाभ देने का लगाया आरोप, पैसा लेकर ग्राम प्रधान,सचिव ने अपात्रों को दिया लाभ, पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को दिया शिकायती पत्र, पहाड़ी ब्लॉक के चौहान पट्टी गांव का मामला.

➡सहारनपुर- फर्जी मेडिकल तैयार करने वाले गिरोह का खुलासा,एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,व्यक्ति डॉक्टरों से मिलकर बनवाता था फर्जी मेडिकल, गिरोह में कई वकील और मुंशी भी शामिल हैं, थाना जनकपुरी पुलिस ने गिरोह का खुलासा किया.

➡बागपत- याकूब कुरैशी की और बढ़ेगी मुश्किलें,बागपत कोर्ट में भी किया जाएगा पेश, बागपत में PM मोदी से जुड़ा हैं मामला,चुनावी सभा में PM पर आपत्तिजनक टिप्पणी ,बी वारंट पर कोर्ट में किया जाएगा पेश,एसपी नीरज कुमार जादौन ने दी जानकारी.

➡बागपत- घर में घुसकर महिला से की मारपीट, पड़ोसियों ने महिला के साथ की मारपीट, लाठी-डंडे से मारपीट कर किया घायल, घर में अकेली काम कर रही थी महिला, पीड़िता ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, खेकड़ा के विजयनगर मोहल्ले का मामला.

➡संभल- जनपद के सभी निकायों का कार्यकाल पूरा, निकायों में अब समिति हो गई सक्रिय, डीएम की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति करेगी कार्य, नगर निकाय के ईओ को बनाया गया सदस्य सचिव.

➡सहारनपुर- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़े गए सीएचसी प्रभारी , बेहट सीएचसी प्रभारी को भेजा गया जेल,14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया , सीएमओ ने पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी.

➡बागपत- पति ने पत्नी से जताया जान का ख़तरा,पत्नी कई बार कर चुकी हैं पति से मारपीट,पति ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार,पत्नी समेत पांच के खिलाफ हुआ केस दर्ज, छपरौली क्षेत्र के शबगा गांव का मामला.

➡बागपत- पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार,घर में घुसकर चोरी का कर रहे थे प्रयास,ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौपा,मुकदमा दर्ज कर दोनों को भेजा जेल, सिंघावली अहीर पुलिस ने की कार्रवाई.

➡बागपत- भाकियू अराजनैतिक ने की कार्यक्रम, किसान वार्ता का किया गया कार्यक्रम,वार्ता में एसपी बागपत भी रहे मौजूद,युवा पीढ़ी को अपराध से रखे दूर- एसपी, अच्छे संस्कार देकर कामयाबी हासिल करें-एसपी, युवा पीढ़ी, यातायात नियमों का करें पालन,दोघट में आयोजित हुई किसानों की वार्ता.

➡बदायूं- फांसी के फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव, संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला शव, पति ने फोन कर ससुरालीजनों को दी जानकारी, विवाहिता के परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, अलापुर थाना क्षेत्र के दियोरारा गांव का मामला.

➡सुल्तानपुर- कॉलेज के प्रबंधक पर छेड़खानी का आरोप,दलित छात्रा से छेड़खानी और अश्लीलता का आरोप, छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस,आरोपी कॉलेज के प्रबंधक बजरंगी प्रसाद यादव पर केस , कूरेभार थाना के पटना सैदखानपुर विद्यालय का मामला.

➡संभल- किसान नेता की कार से पुलिस ने उतारे हूटर, भाकियू भानु गुट के नेता की कार में था हूटर, बिना अनुमति के अवैध रूप से कार पर लगे थे हूटर,सीओ ने हूटर उतरवाकर 10 हजार का चालान काटा.

➡देहरादून- बर्खास्त कर्मियों को कांग्रेस के समर्थन का मामला- कांग्रेस के समर्थन पर बीजेपी ने भी सवाल खड़े किए, कांग्रेस पहले इन्हें नौकरी से निकालने को कर रही – वीरेंद्र सिंह, इसके लिए सरकार को ज्ञापन भी दिया था- वीरेंद्र, सिंह, अब वो बर्खास्त कर्मियों के बीच जाकर संवेदना जता रही- वीरेंद्र सिंह,इससे उनकी डबल स्टेण्डर्ड राजनीति सामने आती हैं- वीरेंद्र सिंह.

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी की बड़ी पहल , अब स्कूलों में और ज्यादा पौष्टिक होगा मिडडे मील, सीएम के निर्देश पर अब बच्चों को मडुवा दिया जाएगा, एक दिन बच्चों को पहाड़ी भोजन भी परोसा जाएगा,पहाड़ी भोजन में झगोरे की खीर इसमें शामिल होगी.

➡देहरादून- उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी , जनवरी में शिक्षा विभाग की भर्तियां जारी होंगी, अटकी भर्तियों को इसी महीने जारी की जाएंगी,इसी महीने अभ्यर्थियों को तैनाती दे दी जाएगी ,26 जनवरी के पहले ये तमाम फैसले लिए जाएंगे.

➡देहरादून- विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन, विधानसभा के बाहर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन ,कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने किया समर्थन,कांग्रेस नेता ने धरने पर बैठे अभ्यर्थियों का समर्थन किया.

➡देहरादून- FRI से राहत भरी खबर सामने आई, सुबह 9.30 से शाम 4.30 तक खुलेगा FRI, गुलदार सक्रिय होने के चलते किया गया था बंद.

➡देहरादून- केदारनाथ हेली सेवा का अनुबंध खत्म, हेली सेवा के नए सिरे से होंगे टेंडर,इस बार बढ़ सकता है किराया ,3 साल तक किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं गई,अनुबंध के कारण किराया नहीं बढ़ाया गया,महामारी से दो साल तक यात्रा बाधित रही.

➡दिल्ली- भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, दोपहर 1 बजे होगी राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

➡लखनऊ- सपा और बीजेपी का सोशल मीडिया विवाद और बढ़ा, सपा सोशल मीडिया के एडमिन गिरफ्तार, मीडिया सेल के एडमिन मनीष अग्रवाल गिरफ्तार, गिरफ्तारी के विरोध में अखिलेश यादव पहुंचे डीजीपी मुख्यालय, अखिलेश यादव अचानक डीजीपी मुख्याल पहुंच गए हैं, डीजीपी मुख्यालय में अखिलेश की एंट्री से हड़कंप मचा, पिछले एक महीन से सोशल मीडिया पर विवाद चल रहा था, दोनों तरफ से जमकर हमले हो रहे थे, ट्विटर की लड़ाई अब जमीन पर उतरी.

➡लखनऊ- पुलिस मुख्यालय में अखिलेश को दी गई चाय, अखिलेश यादव ने चाय पीने से मना किया, सरकार पर मुझे भरोसा नहीं- अखिलेश यादव, चाय में कुछ भी मिलाकर दिया जा सकता है-अखिलेश, इसलिए यहां की चाय नहीं पियूंगा- अखिलेश, बाहर से चाय मंगाई जाएगी तो उसको पियूंगा-अखिलेश

सपा के नेताओं ने बाहर से चाय अंदर भेजी.

➡लखनऊ- पुलिस मुख्यालय में अखिलेश को दी गई चाय, अखिलेश यादव ने चाय पीने से मना किया, सरकार पर मुझे भरोसा नहीं- अखिलेश यादव, चाय में कुछ भी मिलाकर दिया जा सकता है-अखिलेश, इसलिए यहां की चाय नहीं पियूंगा- अखिलेश, बाहर से चाय मंगाई जाएगी तो उसको पियूंगा-अखिलेश, सपा के नेताओं ने बाहर से चाय अंदर भेजी.

➡लखनऊ- सपा का ट्विटर हैंडल संचालक गिरफ़्तार हुआ, सपा मीडिया सेल ट्विटर हैंडल संचालक अरेस्ट, मनीष जगन अग्रवाल को पुलिस ने किया अरेस्ट, हजरतगंज पुलिस ने मनीष जगन को किया अरेस्ट, सोशल मीडिया से की गई अभद्र टिप्पणी का मामला, मामले में हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हैं 3 मुकदमे, कार्यकर्ता मनीष जगन को गिरफ्तार करना निंदनीय-सपा, सपा कार्यकर्ता को अविलंब रिहा कर पुलिस- सपा.

➡लखनऊ- मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी का मामला, सपा के मनीष जगन अग्रवाल को भेजा गया जेल, हजरतगंज पुलिस ने मनीष अग्रवाल को भेजा जेल, लखनऊ पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी, हजरतगंज कोतवाली में मनीष अग्रवाल पर मुकदमे दर्ज हैं, साक्ष्यों के आधार पर चार्जशीट लगी है-लखनऊ पुलिस.

➡लखनऊ- पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दु:ख जताया, उनका निधन अपूर्णीय क्षति है- सतीश महाना.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे पुलिस मुख्यालय, अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर दी जानकारी, मुख्यालय में कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं-सपा.

➡लखनऊ- पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, 89 साल की उम्र में केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दुख जताया, उनका निधन अत्यंत दुःखद,हृदय विदारक है-चौधरी.

➡चंदौली- ठंड और कोहरे का रेल परिचालन पर भी असर , 4 राजधानी समेत डेढ़ दर्जन ट्रेनें घंटों लेट, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट सबसे ज्यादा प्रभावित, चंदौली के पीडीडीयू स्टेशन पर घंटों लेट हैं ट्रेनें, 2 से 12 घंटे तक लेट पहुंच रहीं हैं ट्रेनें, 22410 आनंद विहार गया गरीब रथ एक्सप्रेस 6 घंटा लेट, 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे लेट, 12818 आनंद विहार हटिया-झारखंड एक्सप्रेस साढ़े 3 घंटे लेट, 15645 लोकमान्य तिलक-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 1 घंटे लेट, 12354 लाल कुआं हावड़ा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट, 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 9 घंटे लेट, 12306 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 7 घंटे लेट, 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 7 घंटे लेट, 12274 नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 12 घंटे लेट , 12310 नई दिल्ली-पटना तेजस राजधानी साढे 6 घंटे लेट, 12436 आनंद विहार-जयनगर गरीबरथ 9 घंटे लेट, 20802 नई दिल्ली -इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 2 घंटे लेट, 12802 पुरुषोत्तम 2 घंटे लेट,13430 फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे लेट, 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस 2 घंटे लेट.

➡महराजगंज- पॉलिटेक्निक कॉलेज का चप्पलबाज प्रिंसिपल सस्पेंड, छात्रों से शराब की मांग करने,मारने-पीटने का आरोप, डीएम की कराई गई जांच में दोषी पाया गया प्रिंसिपल, छात्रों को चप्पल दिखाने का वायरल हुआ था वीडियो, कमीशन न देने पर फर्म का पेमेंट रोकने का भी आरोप, सामान सप्लाई करने वाले फर्म का पेमेंट रोकने का आरोप, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पुरैना में तैनात है प्रिंसिपल, प्रिंसिपल के पास महामाया पॉलिटेक्निक धनेवा का भी था चार्ज, शासन ने प्रिंसिपल देवेन्द्र कुमार सिंह को किया निलंबित.

➡मिर्जापुर- मां विंध्यवाशिनी के नाम पर ऑनलाइन ठगी, निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर के नाम पर मांग रहे चंदा, फर्जी वेबसाइट बना कर मांग रहे हैं चन्दा, जांच के लिए जिला प्रशासन ने 8 सदस्यीय टीम बनाई,जांच में मिलीं कई, वेबसाइट, 3 वेबसाइट को किया निलंबित, संचालकों की हो रही तलाश, भक्तों को किया था गुमराह,मिर्जापुर में विन्ध्याचल धाम की छवि हो रही धूमिल.

➡लखीमपुर- किशोरी को जिंदा जलाने के मामले में बड़ी सज़ा,मामले के आरोपी हैवान को उम्रकैद की सज़ा हुई ,छेड़खानी के विरोध पर किशोरी को जिंदा जलाया था,आरोपी को 23 हजार जुर्माने की सजा भी सुनाई गई,मितौली इलाके में हुई थी किशोरी के साथ हैवानियत.

➡बांदा- नमामि गंगे परियोजना के कार्य में लापरवाही, शिथिलता बरते जाने पर डीएम ने लगाई फटकार, डीएम ने परियोजना से जुड़े अधिकारियों को दिए निर्देश, हर हाल में फरवरी माह तक कार्य पूरा करने के निर्देश, फरवरी माह में कार्य पूरा नहीं होने पर होगी कार्रवाई-DM, खटान,अमलीकौर पाइप पेयजल परियोजना से जुड़ा मामला.

➡ललितपुर- मड़ावरा थाना में तैनात है गालीबाज दारोगा,वायरल ऑडियो में जाति विशेष के लोगों को दे रहा गालियां,एसपी ने दारोगा को किया लाइन हाजिर,क्षेत्राधिकारी मड़ावरा को सौंपी मामले की जांच, समाज के लोगों में आक्रोश,मड़ावरा थाने का मामला.

➡लखीमपुर- विधायक की सिफारिश न मानना पड़ा भारी, एसपी ने चौकी इंचार्ज पवन सिंह को लाइन हाजिर किया, वारंटियों को दो दिन छोड़ने के लिए की थी सिफारिश, विधायक लोकेंद्र सिंह ने सिफारिश की थी, चौकी इंचार्ज ने वारंटियों को जेल भेज दिया था, वारंटियों की सिफारिश में कोतवाली भी जा पहुंचे थे.

➡सहारनपुर- रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल दुकान में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से मोबाइल दुकान में लगी अचानक आग, स्थानीय लोगों ने दुकान में लगी आग पर पाया काबू, आग लगने से हजारों रुपए के कीमती मोबाइल जले, देवबंद में रेलवे स्टेशन के पास है मोबाइल की दुकान.

➡बरेली- आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह की बड़ी कार्रवाई, गो तस्कर,भू माफिया,ड्रग तस्करों पर की कार्रवाई, आईजी रेंज ने 1 साल में दर्ज कराए 229 मुकदमें, 73 बदमाशों पर कराई गैंगस्टर की कार्रवाई, एनडीपीएस एक्ट में 761 बदमशों को भेजा जेल, गैंगस्टर बदमाशों की संपत्ति जब्त करने के भी निर्देश.

➡बाराबंकी- बाराबंकी में खुलेआम घूम रहा किलर, अब तक 2 महिलाओं की कर चुका हत्या, सस्पेक्ट की तस्वीर के आधार पर तलाश जारी, पुलिस की 6 टीमें तलाश में जुटी, हत्यारे पर 25 हज़ार का इनाम भी घोषित , बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट करता है किलर, रामसनेहीघाट में अलग-अलग जगह हत्याएं.

➡अयोध्या- गैंगस्टर अपराधी अवतांश तिवारी की संपत्ति सीज , लगभग 4 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी सीज की गई , पूर्व जिला पंचायत सदस्य है अवतांश तिवारी , समाज विरोधी कार्य कर संपत्ति अर्जित की थी, बीकापुर पुलिस ने मकान पर नोटिस चस्पा किया , गैंगस्टर अवतांश तिवारी इस समय जेल में बंद है.

➡सोनभद्र- धारदार हथियार से हमला कर पत्नी को किया घायल, स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर किया रेफर, आरोपी मनोज पत्नी पर हमला कर मौके से हुआ फरार, घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बेलवनिया गांव का मामला.

➡कानपुर- एसबीआई शाखा में सुरंग बनाकर चोरी का मामला, पुलिस ने 5 संदिग्धों को उठाया,कुछ सामान बरामद , बरामदगी के दौरान खुदाई का कुछ सामान बरामद, सुरंग बनाकर की थी 1 किलो 800 ग्राम सोना चोरी, संदिग्ध युवकों से क्राइम ब्रांच की टीम कर रही पूछताछ , सचेंडी थाना क्षेत्र के भौती में है एसबीआई शाखा.

➡चंदौली- ठंड और कोहरे का रेल परिचालन पर भी असर , 4 राजधानी समेत डेढ़ दर्जन ट्रेनें घंटों लेट, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट सबसे ज्यादा प्रभावित, चंदौली के पीडीडीयू स्टेशन पर घंटों लेट हैं ट्रेनें, 2 से 12 घंटे तक लेट पहुंच रहीं हैं ट्रेनें.

➡आगरा- बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर और गुरु रंधावा आगरा पहुंचे, ताजनगरी आगरा में शूटिंग के लिए पहुंचे बॉलीवुड स्टार , ताजमहल के पीछे बनाया वीडियो,लोगों की भारी भीड़, वीडियो में अनुपम खेर,गुरु रंधावा गाना गाते दिखे.

➡बरेली- सीएमओ डॉक्टर बलवीर सिंह की बड़ी कार्रवाई, आंवला तहसील क्षेत्र के 12 फर्जी हॉस्पिटल किए सीज, फर्जी डॉक्टर सीएमओ को देखकर हुए फरार, सभी फर्जी हॉस्पिटलों का रिकॉर्ड तलब किया, लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे थे सभी डॉक्टर.

➡गोरखपुर- चंदन गिरोह के सदस्य रिंकू सिंह को STF ने दबोचा, STF ने बाराबंकी से रिंकू को किया था गिरफ्तार, रिंकु पर गोरखपुर पुलिस ने 20 हज़ार का इनाम रखा था, रेस्टोरेंट में मारपीट,हत्या के प्रयास के केस में वांछित था, रिंकू पर कई स्थानों पर 2 दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.

➡बिजनौर- भुगतान को लेकर किसान संगठनों का धरना प्रदर्शन जारी, गन्ना न मिलने के कारण शुगर मिल दो दिनों से बंद, बिलाई शुगर मिल पर 5 दिनों से चल रहा किसानों का धरना, किसान संगठन गांव गांव कर रहे किसानों से अपील, शुगर मिल में गन्ना न देने की किसान कर रहे हैं अपील, किसानो का 241 करोड़ बिलाई शुगर मिल पर है बकाया, बजाज ग्रुप की बिलाई शुगर मिल का मामला.

➡वाराणसी- सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा आज, 3 दिवसीय अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होंगे सीएम, सुफलाम पृथ्वी तत्व सम्बंधित संगोष्ठि को संबोद्धित करेंगे, कृषि मंत्रालय द्वारा आयोजित की जा रही है संगोष्ठी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में होगा आयोजन, 13 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर करेंगे स्थलीय निरीक्षण, बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का करेंगे दर्शन पूजन.

➡अयोध्या- 98 वर्षीय वयोवृद्ध संत राम सूरत जेल से रिहा, मारपीट के मामले में 5 वर्ष की हुई थी सजा, 2022 में रिहा होने का हुआ था आदेश, कोरोना काल के चलते पैरोल पर थे संत राम सूरत, नहीं हो पाई थी रिहाई,नहीं जमा हो पाया था जुर्माना, महंत कौशल किशोर दास के शिष्य हैं संत राम सूरत, 2016 में कुमारगंज के चौधरीपर में हुई थी मारपीट.

➡महराजगंज- नशे की हालत में बेसुध मिली नाबालिग को आया होश, गांव किनारे सड़क पर सुनसान स्थान पर मिली थी नाबालिग, गांव के दो युवकों ने बहला फुसलाकर किया था अगवा, बेसुध हालत में गांव किनारे छोड़कर फरार हुए थे आरोपी, दुष्कर्म का प्रयास करने की आशंका, लड़की के साथ मारपीट भी की, जिला अस्पताल के इंमरजेंसी वार्ड में चल रहा इलाज, महराजगंज के सदर थाना क्षेत्र का मामला.

➡वाराणसी- वाराणसी में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर शान ने किया श्राद्ध , अपनी मां सोनाली मुखर्जी का किया श्राद्ध, अस्सी घाट पर किया सिंगर शान ने श्राद्ध कर्म, बीते साल सोनाली मुखर्जी का हुआ था निधन.

➡बिजनौर- चलती कार बनी आग का गोला वीडियो वायरल, कार सवार दो लोगों ने कूद कर बचाई जान, शॉट सर्किट की वजह से कार में लगी आग, दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू, मंडावली के एनएच 74 हरिद्वार मार्ग की घटना.

➡कानपुर देहात- नवविवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ हालत गंभीर, परिजनों ने नवविवाहिता को सीएचसी में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने से सीएचसी से हैलट किया रेफर, पारिवारिक कलय के चलते खाया जहरीला पदार्थ, रसूलाबाद क्षेत्र के लोहिया नगर कस्बा का मामला.

➡बदायूं- जंगली जानवर के हमले से 27 भेड़ बकरियों की मौत, लगभग 1 दर्जन जानवर घायल,पशुपालक में रोष, जंगली जानवर ने हमला कर 27 भेड़ों को उतारा मौत के घाट, पशु पालने वाले लोगों में दहशत का बना माहौल, अलापुर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 9 का मामला.

➡बागपत- चौकीदार के बेटे की खेत पर पीट पीटकर हत्या, कल शाम जंगल में गन्ना छीलने गया था युवक, अनुज के पिता हैं फतेहपुर पुट्ठी गांव के चौकीदार, खेत में गए परिजनों को सुबह मृत पड़ा मिला युवक, नग्न हालत में था शव, कपड़ों से बंधे थे हाथ, शरीर पर कई जगह हैं चोट के निशान, बिनौली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.

➡रायबरेली- मॉर्निंग वॉक के लिए निकला साइकिल व्यवसायी लापता, आशुतोष गुप्ता कल से है लापता, नहीं मिला कोई सुराग, लापता व्यवसायी के बेटे ने पुलिस से लगाई गुहार, पीड़ित परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, बछरावां क्षेत्र के स्टेशन रोड पर रहता है व्यवसायी.

➡उन्नाव- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, टक्कर के बाद धूं धूं कर जली बाइक, रायबरेली के बछरावां निवासी युवक की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, पुरवा कोतवाली के लंगरपुर के पास की घटना.

➡सुल्तानपुर- मां ने 6 माह के बच्चे को मौत के घाट उतारा, फावड़े से मारकर अपने बच्चे की हत्या की, गांव के देव स्थान पर मौत के घाट पर उतारा, अंधविश्वास के चक्कर में हत्या की आशंका, पुलिस ने आरोपी मां को किया गिरफ्तार, गोसाईंगंज क्षेत्र के धनऊपुर कुटिया का मामला.

➡गाजियाबाद- हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल बना रील्स बनाने का अड्डा, बीजेपी का झंडा लगाकर फॉर्च्यूनर से बना रहे रील, फॉर्च्यूनर से वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर कर रहे पोस्ट, हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा पर भी खड़े हुए सवाल , गाजियाबाद की टीला मोड़ थाना पुलिस मामले में अंजान.

➡बस्ती- हादसे में घायल सगे भाइयों की इलाज के दौरान मौत, खजौला चौकी के पेट्रोल पंप के पास हुई थी घटना, घटना के दौरान कार चालक कार छोड़कर हुआ था फरार, इलाज के दौरान 1 घंटे के अंतराल में दोनों ने तोड़ा दम, बाइक सवार होकर जाते समय कार ने मारी थी ठोकर, हालत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर किया गया था, मुंडेरवा के मुजहना गांव के रहने वाले हैं कुंदन और प्रदीप.

➡बुलंदशहर- खुर्जा में आज होगी किसान मोर्चा की महापंचायत, एमएसपी को लेकर किसानों की होगी महापंचायत, किसान यूनियन महाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने अपील की, ज्यादा से ज्यादा लोगों से पहुंचने की अपील की, महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, खुर्जा नगर में होगी किसानों की महापंचायत.

➡मैनपुरी – CRPF जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 5 जनवरी को छुट्टी पर आया था जवान कैलाश, मृतक के शरीर पर हैं काले धब्बों के निशान, तबीयत खराब होने पर ले गए थे जिला अस्पताल, 8 से 10 घंटे पहले जवान की हो चुकी थी मौत-डॉक्टर, श्रीनगर में थी मृतक जवान कैलाश की तैनाती, एलाऊ थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव का मामला.

➡सोनभद्र- पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत, गाजीपुर के मनिया निवासी हेड कांस्टेबल की मौत, मनिया गांव निवासी असद अली खान की मौत, काफी दिनों से बीमार चल रहे थे हेड कांस्टेबल असद, परिजनों के अनुसार हार्ट के पेशेंट थे असद अली खान, चुर्क में किराए के मकान में रहते थे असद अली खान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, राबर्ट्सगंज कोतवाली के चुर्क के वार्ड नंबर 8 का मामला.

➡संतकबीरनगर- भाजपा विधायक अंकुर राज तिवारी सीएम से मिले, सीएम को अपने क्षेत्रीय समस्याओं से कराया अवगत, सीएम योगी से क्षेत्र के विकास की उठाई मांग, भाजपा के वरिष्ठ नेता उदय राज तिवारी भी रहे मौजूद, खलीलाबाद विधानसभा के विकास को लेकर की बात , सीएम योगी ने विकास की सौगात देने का किया वादा.

➡चित्रकूट- ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, ट्रैक्टर सवार मजदूर की दबकर मौत, हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार, भरतकूप के एक्सप्रेसवे के पास की घटना.

➡मऊ- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, दोस्तों के साथ गए युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई, कोपागंज के लैरो दोनवार गांव का मामला.

➡सहारनपुर- घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार का कहर , भगवानपुर रोड पर बाइक और ट्रक की भिड़ंत, बाइक सवार व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल, गागलहेडी के काली नदी के पास की घटना.

➡अमेठी- गांव में नाली न होने के चलते सड़कों भरा पानी,जलभराव के चलते तालाब में तब्दील हुई सड़कें,जल निकासी न होने से सड़कों पर होता है जमा,शुक्ल बाजार के पूरे जीत तिवारी केरहन का मामला.

➡हरिद्वार – भीषण ठंड के चलते गरीबों को कंबल वितरित, किन्नरों ने गरीबों को कंबल वितरित किए,ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के आसपास बांटे कंबल,गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे गए.

➡दिल्ली- पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, 89 साल की उम्र में केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने निधन पर दु:ख जताया, वे संवैधानिक मामलों के अच्छे जानकार थे-PM, उनके निधन से आहत हूं- पीएम मोदी, उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं-PM.

➡दिल्ली- यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बयान, समय-समय पर हम विभागीय बैठक लेते हैं-खन्ना, बजट को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए- खन्ना, अखिलेश यादव पर सुरेश खन्ना ने कसा तंज, ओबीसी आरक्षण को संवैधानिक दर्जा हमने दिया-खन्ना, ‘अखिलेश बेवजह आरक्षण के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.

➡श्रीनगर – गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक कक्ष में लटका ताला, छात्रों की परीक्षा सबंधी गतिविधियों में हो रही देरी , विवि के परीक्षा नियंत्रक का पद रिक्त चल रहा है, पद खाली होने से परीक्षा संबंधी कार्यों में हो रही देरी, इसी महीने विषम सेमेस्टरों की परीक्षाएं भी होनी है, परीक्षा नियंत्रक के न होने से व्यवस्थाएं चरमरा सकती हैं.

➡हल्द्वानी- भीषण ठंड के बीच अर्धनग्न होकर प्रदर्शन , कंपनी से बाहर किए जाने पर किया प्रदर्शन, साढ़े 4 साल की ट्रेनिंग के बाद किया बाहर, बेरोगार युवाओं ने न्याय के लिए लगाई गुहार, युवाओं ने बुधपार्क को में अर्धनग्न प्रदर्शन किया, मुक्त विवि,अशोका लेलैंड कंपनी से जुड़ा मामला.

➡उत्तरकाशी – 31 वर्षों से गांव भू-धंसाव की चपेट में, मस्ताड़ी गांव 31 वर्षों से भू-धंसाव की चपेट में, चपेट में आए लोगों के घरों में दरारें आई है, इलाके में रास्ते और खेत लगातार धंस रहे हैं, ग्रामीण लंबे समय से विस्थापन की मांग कर रहे, भूगर्भीय सर्वे के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

➡देहरादून- जोशीमठ आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया, जानमाल की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया,. सेना ने खाली की कॉलोनी जोशीमठ, डेढ़ किमी के भूधंसाव प्रभावित क्षेत्र आपदाग्रस्त घोषित, विशेषज्ञों की टीम की संस्तुतियों पर कदम उठाया गया, जोशीमठ का अध्ययन कर लौटी थी विशेषज्ञों की टीम , जियो टेक्निकल,जियो फिजिकल अध्ययन कराया जाएगा, दीर्घकालिक समाधान के लिए कराया जाएगा अध्यक्ष, भवन निर्माण के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी.

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे