औरैया: औरैया जनपद न्यायालय प्रांगण में शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शपथ हुआ। नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील दुबे व महामंत्री अरुण त्रिवेदी के नेतृत्व में गठित 23 सदस्यीय कार्यकारिणी को उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के चेयरमैन मधुसूदन त्रिपाठी ने शपथ ग्रहण कराया। मधुसूदन त्रिपाठी ने वकीलों से गरिमा में रहकर कर्तव्यों को करने की सीख दी। उन्होंने वर्तमान सरकार से वकीलों के हित की पांच सूत्रीय मांगों को न मानने पर 24 जनवरी से संघर्ष छेड़ने का आवाहन करते हुए सभी वकीलों से सहयोग मांगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में साढ़े तीन लाख रजिस्टर्ड वकील हैं। पिछले दिनों बार काउंसिल ने अधिवक्ताओं को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा, 70 वर्ष की आयु वाले वकीलों को पेंशन, मृत्यु क्लेम जैसी मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी। 5 माह बीत जाने के बाद भी सरकार ने इन मांगों पर कोई विचार नहीं किया। इसलिए वकील अपनी मांगों को लेकर संघर्ष छेड़ने के लिए विवश हैं।

सरकार कर रही वादा खिलाफी
बार कौंसिल के सदस्य व पूर्व चेयरमेन परेश मिश्रा ने कहा कि इस समय बार कौंसिल कठिन समय से गुजर रही है। 40 करोड़ की फिक्स डिपोजिट पड़ी थी। जिसे दो वर्ष के कोरोना काल में सरकार के आश्वासन पर पीड़ित वकीलों में सहायता के रूप में वितरित कर खत्म हो गई। लेकिन सरकार वादा खिलाफी कर उक्त धनराशि नहीं दे रही है। इसलिए अब संघर्ष ही एक मात्र विकल्प बचा है।
संवाद करने की क्षमता व वाणी पर नियंत्रण रखें
शपथ समारोह अध्यक्षता कर रहे जिला जज अनिल कुमार वर्मा ने वर्तमान जिला जज के विकास के लिए बार-बेंच के सहयोग को सराहा व नवगठित कार्यकारिणी से पूर्ववत के भांति सहयोग का आवाह्न किया। जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने वकीलों से जीवन में मानस से प्रेरणा लेकर संवाद करने की क्षमता व वाणी पर नियंत्रण रखने की बात कही। डीबीए अध्यक्ष सुनील दुवे ने बार काउंसिल व जिला जज सहित सभी अतिथियों के सहयोग को सराहा।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान न्यायिक अधिकारी प्रकाश नाथ श्रीवास्तव, ( एडीजे ) विकास कुमार, (एमएसीटी) सुनील कुमार बनराज सिंह, संजय सिंह, सीजेएम मोहित त्रिपाठी, जीवक कुमार सिंह, दिवाकर कुमार, स्वाति, अन्नू चौधरी, प्रियल शर्मा, अतिरिक्त उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष जगन्नाथ मिश्रा सीओ प्रदीप कुमार, विपिन कुमार सिन्हा, डीजीपी अभिषेक आदि को सम्मानित किया गया। साथ ही ह्रदय नारायण पांडे सदस्य अरुण चतुर्वेदी सुरेश मिश्रा।अध्यक्ष व महामंत्री के अलावा राकेश कुशवाहा, अनुराग त्रिपाठी,सोनू कश्यप, महावीर शर्मा पंकज शर्मा, मीनेन्द्र मिश्रा, मनोहर आदि मौजूद रहे। संचालक देवेन्द्र त्रिपाठी, प्रवक्ता शिवम शर्मा ओमकार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।