सिंगरौली: आज नदमनिया प्रीमियम लीग सीजन – 06 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खम्हरीया v/s भटवारी के बीच खेला गया जिसमें भटवारी टीम ने टास जीतकर बैटिंग का निर्णय लिया जिसमे भटवारी टीम ने 9.4 ओवर में आल आउट होकर 60 रन बनाए जिसमे खम्हरीया टीम को जीत के लिए 61 रन बनाने का लक्ष्य दिया।इस दौरान खम्हरीया टीम ने 9.4 ओवर में 4 विकेट गवाकर 66 रन बनाकर फाइनल मुकाबले में विजेता रही ।इस दौरान फाइनल मुकाबले में कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कांत शुक्ला ने की साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में उप सरपंच खम्हरीया देवनारायण पनिका ,विशिष्ट अतिथि राहुल शुक्ला,रंगीलाल बैगा,नंद कुमार तिवारी रामनरेश कोल ,लाल सुंदर सिंह, संतोष बैस उपस्थित रहे। अतिथियों के द्वारा विजेता टीम को 15000 हजार नगद और ट्राफी उप विजेता टीम को 7500 नगद व ट्राफी प्रदान किया गया।इस पूरे प्रतियोगिता में मैन आफ द सीरीज मनोज यादव , मैन आफ द मैच नूर हसन,सुपर कैचर प्रमोद,बेस्ट बालर गुड्डू रहे। इस दौरान इस पूरे प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सुनील गुप्ता, संतोष विश्वकर्मा,दीनदयाल,रामसजीवन कोल,सुनील उपाध्याय,राम सजीवन कोल,वीरेंद्र पनिका,छोटे लाल बैगा,शुसिल उपाध्याय, दिन दयाल बर्मा की सराहनीय भूमिका रही है कार्यक्रम सफल बनाने में साथ ही सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी, दर्शक व खेल प्रेमी,ग्रामवासी उपस्थित रहेl
सिंगरौली से आलोक द्विवेदी की खबर