Thursday, December 19, 2024
Home Blog Page 12

टेंट हटाने के दौरान एचटी लाइन से टकराया पाइप, युवक की करंट से मौत

0

बिधूना। पिपरौली गांव में एक घर की छत पर लगे टेंट को हटाने के दौरान पाइप हाईटेंशन लाइन में टकरा गया। इससे करंट की चपेट में आए युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पिपरौली गांव में एक मकान में शादी कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद घर की छत पर लगे टेंट को हटाने के लिए कर्मचारी गोपीचंद्र (18) निवासी निवादा को भेजा। टेंट हटाने के दौरान एक पाइप वहां से निकली हाईटेंशन लाइन से छू गया। इससे करंट की चपेट में आकर गोपीचंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। लोगों ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।डॉक्टर ने उसे तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गोपीचंद्र के पिता कुलदीप कुमार ने कोतवाली पुलिस को बताया कि पुत्र पिपरौली निवासी संतोष के यहां मजदूरी करता था। आरोप है कि मकान मालिक ने दबाव बनाकर छत पर टेंट लगवाया था। उसे हटाने के दौरान हादसा हुआ। याकूबपुर चौकी प्रभारी मूलेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

टूटा एंगल जोड़ने पहुंचे कर्मियों के ट्रैक्टर का एआरटीओ ने काटा चालान

0
औरैया। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से यमुना पुल पर 30 टन से अधिक वजनी वाहनों को जाने से रोकने के लिए लगाए गए एंगल दो दिन पहले फिर किसी वाहन की टक्कर से टूट गया है। परिवहन विभाग की ओर से जिस ट्रैक्टर पर मशीन रखकर एंगल जुड़वाने के लिए भेजी गई थी, उसी ट्रैक्टर का एसआरटीओ ने कृषि से अलग उपयोग होते देख चालान काट दिया। ऐसे में अब कोई भी ट्रैक्टर लेकर वहां जाने से कतरा रहा है। इससे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के सामने एंगल जुड़वाने को लेकर एक गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में पुल से भारी वाहन बिना किसी रोक टोक के फर्राटा भर रहे हैं।

कमजोर यमुना पुल पर 30 टन से अधिक वजन के वाहनों के आवागमन पर रोक है। यमुना पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से एंगल लगाया गया था। आए दिन किसी न किसी वाहन की चपेट में आने से एंगल टूटकर गिर रहा है। दो दिन पहले ही फिर से किसी वाहन की चपेट में आने से एंगल टूट गया था।

पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से ट्रैक्टर से वेल्डिंग मशीन को भिजवाया गया। ट्रैक्टर देवकली चौकी के पास पहुंचा ही था कि वहां चेकिंग पर मौजूद एआरटीओ व उनकी टीम ने रोका। ट्रैक्टर का प्रयोग कृषि कार्य से हटकर होता देख उसका चालान काट दिया। चालक बिना काम किए ही ट्रैक्टर और मशीन लेकर लौट गया। एआरटीओ सुदेश कुमार तिवारी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर में आगे पीछे दो मशीन लगाकर चल रहा था, इससे ट्रैक्टर का स्वरूप ही बदल गया था। इसी के चलते उसका 1.92 लाख रुपये का चालान काटा गया।

अभय कुमार श्रीवास्तव ने संभाला एनटीपीसी परियोजना प्रमुख का पदभार

0
औरैया। ईओसी नोएडा, कॉमर्शियल केंद्रीय कार्यालय से स्थानांतरित होकर शुक्रवार को एनटीपीसी परियोजना में अभय कुमार श्रीवास्तव पहुंचे। इसके बाद शनिवार को एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया। अभय कुमार ने एनटीपीसी लिमिटेड में अपनी जीवन यात्रा 27 अगस्त 1987 को एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के रूप में शुरू की थी। उन्होंने एनटीपीसी के विभिन्न प्रमुख परियोजनाओं जैसे कोरबा, कनिहा, पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय-1 ER-1 (पटना), पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय-2 ER-2 (भुवनेश्वर) तथा केंद्रीय कार्यालय, नई दिल्ली में कार्यकलापों का निर्वहन करते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। शनिवार को टीम औरैया ने नए परियोजना प्रमुख का स्वागत किया। संवाद

दिबियापुर कस्बे के मोहल्ला विकास कुंज सुने घर में हुई लाखों रुपए की चोरी, रिपोर्ट दर्ज

0
औरैया। दिबियापुर कस्बे के मोहल्ला विकास कुंज निवासी सौरभ कुमार ने दिबियापुर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार दिसंबर की शाम परिवार के सभी लोग पिता को देखने कानपुर अस्पताल गए थे। रात को घर वापस नहीं लौट सके। चोरों ने सूने घर के ताले तोड़कर 20 हजार रुपये की नकदी समेत लगभग छह लाख रुपये कीमत के सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इसकी जानकारी पांच दिसंबर की सुबह घर आने पर उन्हें हुई। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया। साथ ही पीड़ित को जल्द चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया। (संवाद)

जमीन पर कब्जे को लेकर शिकायतें, फरियादियों में निराशा

0
औरैया। संपूर्ण समाधान दिवस में लगातार राजस्व संबंधी शिकायतों का इजाफा देखने को मिल रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी व एसपी ने बिधूना, एडीएम ने औरैया और सीडीओ ने बिधूना तहसील में फरियादियों को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों से समय से शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।

बिधूना में जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित संंपूर्ण समाधान दिवस में 144 शिकायतों में 15 का मौके पर निस्तारण किया गया। सर्वाधिक शिकायतें जमीन की पैमाइश, विवाद, चकरोड, आवास, किसान सम्मान निधि, बिजली विभाग से जुड़ी हुई थीं। जीवा सिरसानी के मजरा मेर निवासी देवेंंद्र ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी ब्लाक स्तर से अधिकारी समस्या निस्तारण नहीं कर रहे हैं। रठगांव के इंद्रेश कुमार ने जमीन पर कब्जा किए जाने के साथ ही समस्या निस्तारण न करने में पुलिस व लेखपाल पर लापरवाही का आरोप लगाया।

सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। कुल 115 फरियादी पहुंचे। इनमें चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जा सका।

77 शिकायतों में से 12 का मौके पर निस्तारण
अजीतमल में मुख्य विकास अधिकारी रामसुमेर गौतम ने उप जिलाधिकारी गरिमा सोनकिया एवं तहसीलदार जीतेश वर्मा की मौजूदगी में शिकायतों को सुना। उन्होंने उपस्थिति अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से मौके का स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारित करने के आदेश दिए। कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। हरपालपुर निवासी प्रमिला ने मकान के सामने रास्ते पर गेट रखकर सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा किए जाने की शिकायत की। कुल 77 शिकायतों में 12 का मौके पर निस्तारण किया गया।

Auraiya News: बैटल ऑफ हरचंदपुर के 55 शहीदों का मनाया गया बलिदान दिवस

0
औरैया। भारत प्रेरणा मंच की ओर से शनिवार को दिबियापुर के गहेसर में बने महामाई मंदिर परिसर स्थित शहीद स्मारक में बलिदान दिवस पर 55 शहीदों को याद किया गया। मौजूद लोगों ने श्रद्धांजलि दी और अपने विचारों को व्यक्त किया।
दीप प्रज्ज्वलन और बलिदानियों को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरूआत हुई। मुख्य अतिथि नगर पंचायत दिबियापुर के अध्यक्ष राघव मिश्रा ने कहा कि हम लोगों के लिए गर्व की बात है कि हमारे पूर्वजों ने महामाई प्रांगण में हुए इस युद्ध में ब्रिटिश सेना को बुरी तरीके से परास्त किया था। भारत प्रेरणा मंच के महासचिव अविनाश अग्निहोत्री ने बताया कि सात दिसंबर 1858 को देश की आजादी के लिए महामाई मंदिर क्षेत्र गहेसर दिबियापुर में अंग्रेजी सेना और क्रांतिकारी सेना के बीच हुआ। इसमें 55 क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत देकर अंग्रेजों के पांच हमले विफल करते हुए करारी हार दी थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सैनिक पुनर्वास कल्याण अधिकारी औरैया कर्नल सुधीर सिंह राठौर ने कहा कि इन अमर बलिदानियों के बलिदान के कारण ही आज हम स्वतंत्र हवा में जी रहे हैं। इस मौके पर कैप्टन योगेश कुमार त्रिपाठी, कैप्टन वीडी यादव, कैप्टन नरेंद्र सिंह सेंगर, कुंवर सिंह चौहान, राकेश दुबे, महामाई प्रबंध समिति के प्रबंंधक राजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

ककोर मुख्यालय में ‘अन्नदा कैंटीन’ 10 रुपये में कराएगी भरपेट भोजन

0

औरैया। ककोर मुख्यालय में सप्ताह के छह कार्यदिवसों में काफी संख्या में लोगों का पहुंचना होता है। यहां कम कीमत पर बेहतर खानपान मुहैया कराने के लिए डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने ‘अन्नदा कैंटीन’ की रूपरेखा तैयार की है। 11 दिसंबर को इस कैंटीन का शुभारंभ किया जाना है। महज 10 रुपये में भरपेट भोजन कराने की तैयारी है।

अन्नदा कैंटीन की तैयार की गई रूपरेखा किए गए रोडमैप में देवकली मंदिर की आस्था को भी जोड़ा गया है। देवकली मंदिर ट्रस्ट के सहयोग के साथ स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा इस कैंटीन को चलाया गया जाएगा। 10 रुपये की एक प्लेट में रोजाना का मैन्यू भी अलग होगा। तीन तरह की खानपान सामग्री इस कैंटीन के मैन्यू में होगी।राजमा-चावल, छोले-चावल और कढ़ी-चावल। इसके साथ ही अचार व सलाद भी दिया जाएगा। देवकली मंदिर ट्रस्ट व लोगों से मिले सहयोग से इस कैंटीन में जहां संसाधन व सामग्री जुटाई जाएगी। वहीं प्रति प्लेट बिक्री के बाद आई 10 रुपये की धनराशि से जुटाया गया धन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को काम करने का मेहनताना दिया जाएगा।

अन्नदा कैंटीन को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गई है। 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस कैंटीन से रोजगार मिलेगा, वहीं देवकली मंदिर ट्रस्ट के जरिये इस कैंटीन में संसाधन जुटाए जाएंगे।

औरैया सुरक्षा राम भरोसे कुछ खराब तो कुछ कैमरों का फोकस आउट,

0
औरैया। आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रमुख स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। वह चल रहे हैं या नहीं। उनका फोकस किधर है। इससे किसी को सरोकार नहीं है। कई महीनों से खराब इन कैमरों को ठीक कराने की जहमत तक नहीं उठाई गई। इसका फायदा बदमाश उठा रहे हैं। शहर में प्रमुख स्थानों पर जगह-जगह 28 सरकारी सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इनमें से 19 कैमरे खराब पड़े हैं। इनमें फोकस आउट वाले कैमरे भी शामिल हैं। ऐसे में जिले की सुरक्षा राम भरोसे ही है।

शहर के मुख्य सुभाष चौराहा पर चार सीसीटीवी लगाए गए हैं। इसमें सिर्फ एक सीसीटीवी कैमरा काम कर रहा है। सभी कैमरों के फोकस झुके होने के कारण चौराहा से निकलने वाले किसी भी व्यक्ति की फोटो उनमें कैप्चर नहीं हो रही है। आस-पास दुकानदारों के अनुसार जिस खंभे पर कैमरे लगे हैं। उस पर नेट व बिजली आदि के तार लगे हैं। इन तारों के कारण अक्सर कैमरे झुक जाते हैं।

संजय गेट शहर के मुख्य बाजारों को जाने वाले रास्तों को जोड़ने वाला स्थान है। अक्सर यहां भीड़ रहती है। बाजारों में यदि कोई वारदात होती है तो अपराधी के इसी रास्ते से निकलने की उम्मीद अधिक होती है। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब पड़े हैं।
बंदरों के कारण शहर में प्रमुख स्थानों पर पुलिस की ओर से लगवाए गए कैमरे हाल ही में खराब होने की जानकारी मिली थी, जिन्हें ठीक कराया जा रहा है। कुछ कैमरे काम कर रहे हैं। जो कैमरे काम नहीं कर रहे है। उन्हें ठीक होने में लगभग दो से तीन दिन का समय लगेगा।

UP Weather Today: यूपी में आज से छाएगा कोहरा, इन जिलों में बारिश की चेतावनी; धूप का असर कम होने से गिरेगा पारा

0

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। उत्तर-पश्चिमी भारत की ओर बढ़ रहे एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार और सोमवार को तराई व पूर्वी उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी संग हल्की बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही दिन के पारे में 2 डिग्री तक की गिरावट से ठंड में इजाफा होगा। शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सुबह-शाम की हवा में सिहरन महसूस की गई। धूप की तपिश भी गायब दिखी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है इस बदलाव के असर से तात्कालिक रूप से रात के पारे में अगले दो से तीन दिन में 2 से 3 डिग्री तक के उछाल की संभावना है। मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद फिर से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। इसके असर से बुधवार के बाद तराई और पूर्वांचल में घना कोहरा देखने को मिलेगा।
शनिवार को प्रयागराज में सर्वाधिक 29.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं उरई में 29 डिग्री और वाराणसी में अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो मेरठ में सबसे कम 6.3 डिग्री, बरेली में 6.4 डिग्री और अयोध्या में 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत की एक और जीत! पूरी दुनिया में 21 दिसंबर को मनाया जाएगा विश्व ध्यान दिवस

0

संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत की एक और जीत! पूरी दुनिया में 21 दिसंबर को मनाया जाएगा विश्व ध्यान दिवस

संयुक्त राष्ट्र: अब पूरी दुनिया में 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस मनाया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया। भारत के साथ ही अन्य देशों की कोशिशों से यह सफलता मिली है।

भारत के साथ लिकटेंस्टीन, श्रीलंका, नेपाल, मैक्सिको और अंडोरा उन देशों के मुख्य समूह के सदस्य थे जिन्होंने 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘विश्व ध्यान दिवस’ शीर्षक वाले प्रस्ताव को शुक्रवार को सर्वसम्मति से पारित करने में अहम भूमिका निभाई।*