एरवाकटरा। कानपुर देहात के रसूलाबाद से सवारियां लेकर हरियाणा के गुरुग्राम जा रही एक प्राइवेट बस के अगले पहिये का एक्सल टूट गया। अनियंत्रित बस सडक किनारे खंती में जाकर फंस गई।गनीमत यह रही कि बस सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। बस में 65 यात्री सवार थे। हादसा गुरुवार रात को किशनी-एरवाकटरा मार्ग पर गांव दिवहरा के पास हुआ।गांव भोलापुर निवासी चालक संजीव कुमार गुरुवार शाम छह बजे रसूलाबाद से हरियाणा के गुरुग्राम के लिए निकला था। बस में 60-65 लोग सवार थे। रात करीब नौ बजे बस जैसे ही दिवहरा गांव के पास पहुंची, वैसे ही अचानक बस के आगे के पहिये का एक्सल टूट गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में चली गई।
बस अनियंत्रित होने से बस में चीख पुकार मच गई। शोर-शराबा सुनकर राहगीर व ग्रामीण पहुंच गए। सवारियों ने अपना सामान बस से उतारकर दूसरी बस का इंतजार किया।
बस आने पर गतंव्य स्थल को रवाना हुए। बस में सवार बिधूना निवासी अशोक कुमार, दीपक, शिवा, रामकुमार ने बताया कि किसी भी सवारी को चोट नहीं है। थानाध्यक्ष जीतमल चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। पता किया जाएगा।

