Saturday, March 15, 2025
Home Blog Page 4

सीतापुर में पत्रकार की हत्या: आखिर किसने दी राघवेंद्र की लोकेशन, जमीन की हेराफेरी से जुड़ रहे हैं तार

0

पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद पुलिस टीमें खुलासे के लिए सक्रिय हो गईं हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ घटना के समय इलाके में सक्रिय मोबाइल फोन नंबर जुटाए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार जिस हिसाब से राघवेंद्र की हत्या हुई है, उससे साफ जाहिर है कि आरोपियों के पास राघवेंद्र की सटीक लोकेशन थी। पुलिस ने इसलिए राघवेंद्र के घर से घटनास्थल व उससे आगे जाने वाले मार्गाें पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। पुलिस इसी दिशा में जांच के साथ आगे बढ़ रही है। राघवेंद्र की धान खरीद के सिंडीकेट व जमीनों की हेराफेरी से जुड़ी खबरों में शामिल लोग भी पुलिस के रडार पर हैं। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच के साथ चार टीमें लगाई हैं। कॉल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज व अन्य बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। राघवेंद्र के मोबाइल फोन को भी खंगाला जा रहा है।

परिजनों की मानें तो राघवेंद्र के नंबर पर सीतापुर से ही एक कॉल आई थी। इसके बाद वह घर से निकले थे। उन्हें शक है कि बदमाशों ने राघवेंद्र का घर से ही पीछा करना शुरू किया। इसके बाद इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में पड़ने वाले हेमपुर ओवरब्रिज पर वारदात को अंजाम दिया। जिस ढंग से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे जाहिर है कि पहले राघवेंद्र को रोका गया होगा। अगर ऐसा न होता तो बाइक के घटनास्थल पर रगड़ने के साक्ष्य व राघवेंद्र के शरीर पर भी चोट लगने के निशान मिलते लेकिन ऐसा नहीं है। राघवेंद्र के फोन में लगे पैटर्न लॉक को पुलिस एक्सपर्ट की मदद से खोलने का प्रयास कर रही है।

चार राउंड गोलियों के चलने की सुनी आवाज
स्थानीय लोगों के अनुसार उन्होंने करीब चार राउंड गाेलियां चलने की आवाज सुनीं। लोग पुल की ओर दौड़े लेकिन तब तक बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से भाग चुके थे। यूपी 112 की टीम पहुंची तो उन्होंने घटना को सड़क हादसा समझकर राघवेंद्र को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों को राघवेंद्र के सिर पर चोट और सीने पर बारूद मिली। जांच में बाएं हाथ की आस्तीन में एक गोली फंसी मिली। इससे स्पष्ट हो गया कि गोली मारकर ही राघवेंद्र की हत्या की गई। फिर शव को एक्सरे के लिए लाया गया। जांच में एक गोली पीठ व दाहिनी कनपटी पर मारे जाने का निशान था। साथ ही बाएं व दाहिने हाथ की हथेली पर भी गोली के निशान मिले। जिला अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि देखने से लग रहा है कि पत्रकार को चार गोलियां मारी गईं थीं

बेसुध हुए पिता, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

Journalist murdered in Sitapur: Who gave Raghvendra's location to the accused, links are being found with land
रोते-बिलखते परिजन। – फोटो : amar ujala
पिता महेंद्र बाजपेयी अस्पताल पहुंचकर बेसुध हो गए। उनकी पत्नी भी दहाड़े मारकर रोने लगीं। राघवेंद्र के पिता पहले महोली मिल में पूजा पाठ करते थे। फिर उन्होंने विकास नगर में अपना मकान बनाया था। शव का एक्सरे होने के बाद अन्य परिजनों ने पुलिस को बताया है कि जब तक वारदात में शामिल लोग पकड़े नहीं जाते हैं, शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। वहीं, राघवेंद्र की मौत के बाद उनके दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। उनके एक बेटा व एक बेटी है। दोनों अन्य परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे। घरवालों को रोता देखकर मासूम अस्मिता व आराध्य भी बिलखने लगे। राघवेंद्र के बड़े भाई वीरेंद्र की पूर्व में मार्ग दुर्घटना में मौत हो चुकी है। राघवेंद्र पर ही सबके पालन पोषण की जिम्मेदारी थी।

खंगाली जा रही मोबाइल की कॉल डिटेल, मिले हैं अहम साक्ष्य
राघवेंद्र की वैसे तो किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन हाल ही में वह धान खरीद के सिंडीकेट व कुछ अन्य खबरों का प्रमुखता से प्रकाशन कर रहे थे। इसके बाद कई लोगों से उनको धमकियां मिलने लगी थीं। इस बात का जिक्र उन्होंने अपने नजदीकियों से भी किया था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उनकी कई खबरों से प्रशासनिक अधिकारियों व कुछ सरकारी कर्मचारियों की गर्दन फंसने लगी थी। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है।

अगर प्रशासनिक अधिकारी से मिलता, तो शायद कुछ बताता…
राघवेंद्र शनिवार को सदर तहसील के एक अधिकारी से मिलना चाहते थे। बता दें कि माह का दूसरा शनिवार होने के कारण कई सरकारी दफ्तर बंद थे। सूत्रों के अनुसार ऐसे में एक प्रशासनिक अधिकारी से व्हाट्सएप पर मेसेज पर राघवेंद्र ने मिलने की इच्छा जाहिर की थी। अधिकारी ने दोपहर दो बजे के बाद मिलने की बात कही थी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी तक पहुंचने से पहले ही राघवेंद्र बदमाशों की गोलियों का शिकार हो गए। माना जा रहा है कि अगर राघवेंद्र उनसे मिल पाते तो शायद कुछ बताते।

पोस्टमार्टम हाउस पर पुलिस को झेलना पड़ी नाराजगी

Journalist murdered in Sitapur: Who gave Raghvendra's location to the accused, links are being found with land
आईजी रेंज प्रशांत कुमार ने की परिवारजनों से मुलाकात।
पोस्टमार्टम हाउस पर राघवेंद्र के परिजनों की नाराजगी पुलिस को झेलनी पड़ी। परिजनों ने कहा कि अगर कोई ठोस कार्रवाई जल्द नहीं की गई तो सुबह वह शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जाएंगे।

डीजीपी बोले- आईजी रेंज लखनऊ करेंगे जांच की निगरानी
घटना के बाद आईजी रेंज लखनऊ व एसपी सीतापुर को घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। आईजी रेंज प्रशांत कुमार द्वितीय की निगरानी में राघवेंद्र हत्याकांड की जांच होगी। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यालय से भी इस पूरे मामले की निगरानी की जाएगी। – प्रशांत कुमार, पुलिस महानिदेशक

जानिए कब क्या हुआ

दोपहर करीब 2 बजे: राघवेंद्र के मोबाइल पर एक कॉल आया।
दोपहर करीब 2:30 बजे: राघवेंद्र सीतापुर के लिए निकले।
दोपहर करीब 3.15 बजे: राघवेंद्र हेमपुर ओवरब्रिज पहुंचे। वहीं, हमला हुआ।
दोपहर करीब 3.30 बजे: पीआरवी पहुंची और एंबुलेंस बुलाई गई।
दोपहर करीब 3: 45 बजे: राघवेंद्र को लेकर एंबुलेंस जिला अस्पताल पहुंची।
दोपहर करीब 3:50 बजे: राघवेंद्र को मृत घोषित किया गया।

महिलाएं हर क्षेत्र में मनवा रहीं अपने कौशल का लोहा : प्रतिभा

0

औरैया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ककोर मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकार बताए। साथ ही उन्हें सम्मानित किया गया।इस मौके पर महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री व जिले की जनपद प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि आज के दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। वह अपने कौशल का लोहा मनवा रही हैं।इस मौके पर कार्यक्रम में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार देते हुए आगे बढ़ाने का काम महिलाएं ही करतीं है। नारी का समाज में अनूठा स्थान है। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनने के लिए लगातार प्रयासरत है।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने 11 बालिकाओं के साथ केक काटकर कन्या जन्मोत्सव भी मनाया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कर्ष कार्य करने वाली ग्राम प्रधानों, शिक्षिकाओं, ग्राम पंचायत अधिकारी, खंड प्रेरक, पंचायत सहायक, केयरटेकर, जलसखी, सफाई कर्मी, महिला सिपाही आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री ने नवनियुक्त 147 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआें को नियुक्ति पत्र व सात दिव्यांग महिलाओं को ट्राई साइकिल दी।

दो गर्भवती माताओं की गोद भी भराई की। वहीं दो शिशुओं को अन्नप्राशन भी कराया। इस मौके पर डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, एसपी अभिजित आर शंकर, एडीएम महेन्द्र पाल सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, एसडीएम सदर राकेश कुमार, महिला ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

UP: ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता बढ़ने पर उन्नाव के एसई व एक्सईएन निलंबित, 12 अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस

0

पावर कॉर्पोरेशन की समीक्षा बैठक में ट्रांसफार्मर का मामला छाया रहा। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता लगातार बढ़ने पर उन्नाव के अधीक्षण अभियंता (एसई) स्वदेश चौधरी, अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) हेमेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा 12 अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने ट्रांसफार्मर जलने की घटनाओं पर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने सभी प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया कि 100 किलोवाट से अधिक के ट्रांसफार्मर जहां भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहां के अधिशासी अभियंता, एसडीओ एवं अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए।इसी तरह ट्रांसफार्मर के मामले में आगरा प्रथम, आगरा द्वितीय, खैरगढ़ के अधिशासी अभियंता को भी स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उन्होंने फिरोजाबाद के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता को भी आरोप पत्र देने का निर्देश दिया। इस दौरान आगरा के मुख्य अभियंता कपिल सिंधवानी को राजस्व संग्रह में पिछड़ने पर आरोप पत्र देने का निर्देश दिया।

इन अभियंताओं पर भी कार्रवाई
गाजियाबाद (द्वितीय) के मुख्य अभियंता नरेश भारती, गजरौला के मुख्य अधियंता राजेश कुमार को बिना तैयारी बैठक में आने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसी तरह बुलंदशहर, रायबरेली, अयोध्या, देवी पाटन के मुख्य अभियंता को भी अपने कार्य क्षेत्र में सुधार के लिए चेतावनी पत्र जारी किया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि सुधार के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

ट्रांसफार्मर जलने पर जिम्मेदारी तय हो
गोयल ने निर्देश दिया कि जिस इलाके में ट्रांसफार्मर ज्यादा जल रहे हैं, उस क्षेत्र के अभियंताओं की जिम्मेदारी तय की जाए। स्टोर से ट्रांसफार्मर निकलने से लेकर शहर व गांव में लगने तक की स्थितियों की पड़ताल की जाए। गर्मी सीजन में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता रोकने के लिए अभी से सुधार किया जाए। दो वर्ष में ट्रांसफार्मर के अनुरक्षक एवं सुरक्षा के लिए निरंतर कदम उठाए गए हैं। ऐसे में शत-प्रतिशत ट्रांसफार्मर की जांच कर यह सुनिश्चित करें कि वह क्षतिग्रस्त न होने पाए। अध्यक्ष ने कहा कि 50 हजार के ऊपर के सभी बिलों पर अधिशासी अभियंता के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से हो।

Auraiya News: गाड़ी खड़ी करने के विवाद में लौटी बरात, थाने पहुंचा मामला

0

अब मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस सुलह-समझौता कराने में जुटी हैं, फिलहाल वर पक्ष शादी करने को तैयार नहीं है। मामला बिधूना कोतवाली इलाके का है। इलाके के एक गांव में छह मार्च को बेला थाना क्षेत्र के एक गांव से बरात आई थी।रात 11 बजे बरात गांव पहुंची तभी गाड़ियां खड़ी करने को लेकर बराती व जनाती के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने से नाराज दूल्हा घर लौट गया। पूरी रात फोन से एक दूसरे की रिश्तेदार मनाने का दौर चला। पर वर पक्ष शादी करने को तैयार नही हुआ।शुक्रवार की देर शाम मामला बिधूना कोतवाली पहुंचा तो लड़की के पिता व भाई गलती मान ली, लेकिन लड़का व उसके रिश्तेदार शादी करने को राजी नहीं हुए, हालांकि पुलिस दोनों पक्षों को समझाने में जुटी है। कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया कि लड़का पक्ष ने समय मांगा है। एक से दो दिन में शादी करने बात कही है।

Auraiya News: क्रॉसिंग पर फंसा डंपर, खड़ी रही वंदे भारत

0

कंचौसी (औरैया)। कस्बा की पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार की सुबह डंपर फंस जाने से फाटक बंद नहीं हो सका। इसके चलते वंदेभारत एक्सप्रेस और गरीब रथ एक्सप्रेस रुक गई।ट्रेनें रुकने पर रेलवे कर्मियों ने डंपर को ट्रैक से हटवाकर फाटक बंद किया। इसके बाद ट्रेनों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। औरैया से रसूलाबाद की ओर जा रहा डंपर शुक्रवार सुबह कंचौसी में डीएफसीसी ट्रैक चढ़ान पर फंस गया। इससे रेलवे क्रॉसिंग का बूम बंद नहीं हो सका।सिग्नल लाल रहने पर नई दिल्ली से बनारस जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस 9:40 बजे पर कंचौसी रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन पर रुक गई। वहीं जयनगर से आनंद विहार दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस को आउटर सिग्नल पर करीब पांच मिनट तक रोक लिया गया।

ट्रेनें रुकने पर रेलवे कर्मियों ने डंपर को ट्रैक से हटाकर फाटक बंद किए। इसके बाद ट्रेनों को धीमी गति से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस दौरान आगरा से लखनऊ जा रही इंटर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर एक पर रोका गया।

जबकि डीएफसीसी लाइन पर भी मालगाड़ी खड़ी रही। स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कि क्रॉसिंग पर डंपर फंसने से ट्रेनें रुक गईं थी। डंपर को हटवाकर ट्रेनों को रवाना किया गया है।

CM Yogi ने ब्रज भूमि में खेली फूलों की होली, बोले- ‘काशी और अयोध्या के बाद अब मथुरा में विकास की बारी’

0

मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के बरसाना में ‘रंगोत्सव 2025′ का शुभारंभ किया। उन्होंने श्री लाडली जी महाराज मंदिर में दर्शन-पूजन किया और फूलों व लड्डूमार होली के जरिए रंगोत्सव की शुरुआत की। सीएम ने बरसानावासियों को होली की बधाई दी। उन्होंने बताया कि काशी और अयोध्या के कायाकल्प के बाद अब मथुरा और ब्रज भूमि के विकास का समय आ गया है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पांच हजार साल से भारत की सनातन संस्कृति को ऊर्जा देने वाली यह ब्रज भूमि श्रद्धा और आस्था की धरा है। इसके कण-कण में श्री राधा और श्रीकृष्ण के दर्शन होते हैं। उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि यहां काशी, अयोध्या और मथुरा, ये तीनों तीर्थ स्थल सनातन एकता के प्रतीक के रूप में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विरासत और विकास की नई परंपरा स्थापित हुई है, जिसका परिणाम हाल ही में संपन्न प्रयागराज महाकुम्भ के भव्य आयोजन के रूप में देखने को मिला।

PunjabKesari
‘ब्रज भूमि के विकास के लिए विशेष व्यवस्था की गई है’
सीएम योगी ने कहा कि जो जितना सनातन धर्म के खिलाफ बोलता था, अफवाह फैलाता था और तकर्हीन बातें करता था, उन्हें सनातन धर्मावलम्बियों ने महाकुंभ के जरिए करारा जवाब दिया है। महाकुम्भ सनातन धर्म का दुर्लभतम क्षण बन गया है। योगी ने होली को एकता का सूत्र बताते हुए कहा कि होली आपसी सछ्वाव और दूरियों को मिटाने का त्योहार है। महाकुम्भ ने जहां दुनिया को एकता का संदेश दिया, वहीं होली इसे और मजबूत करती है। उन्होंने बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लठ्ठमार होली और लड्डूमार होली का जिक्र करते हुए सनातन धर्म की अछ्वुत परंपराओं की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में ब्रज भूमि के विकास के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि करोड़ों की योजनाओं के साथ बरसाना को विकास से जोड़ा जा रहा है। पहली बार बरसाना में रोपवे की सुविधा शुरू हुई है।

PunjabKesari
‘ब्रज भूमि के विकास को नई गति मिलेगी’
योगी ने कहा कि महाकुंभ सकुशल सम्पन्न होने के बाद अब फुरसत मिली है। काशी, अयोध्या, प्रयागराज, मां विंध्यवासिनी धाम के विकास के उपरांत अब बारी इसी पुण्य भूमि की है। उन्होने आश्वस्त किया कि मथुरा, बरसाना, ब्रजभूमि के विकास के लिए कोई सीमा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह होली के अवसर पर श्री राधारानी जी के श्रीचरणों में इसी निवेदन के साथ पहुंचे हैं। उन्होंने दिल्ली में रामभक्तों की सरकार आने का जिक्र करते हुए यमुना के संरक्षण का वादा दोहराया। अब यमुना मइया भी गंगा मां की तरह निर्मल और अविरल होंगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने संतों का सम्मान किया और देश-दुनिया से आए लोगों को होली व रंगोत्सव की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बरसाना ब्रह्मा, नंदगांव शिव और गोवर्धन विष्णु जी का प्रतीक है। यह ब्रज भूमि हर सनातन धर्मावलंबी के लिए आशीर्वाद का केंद्र है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सुरक्षा, विकास और समृद्धि की गारंटी है। होली के इस पावन अवसर पर ब्रज भूमि के विकास को नई गति मिलेगी।

दिल्ली की किन महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपए, क्या आप होंगी शामिल? जान लें योग्यता

0

नेशनल डेस्क: दिल्ली में आज महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान कर सकती हैं। दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए दी जा सकते हैं। दरअसल, बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपए दिए जाएंगे और अब दिल्ली सरकार इस योजना को लागू करने की तैयारी में है।

इन महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपए
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस योजना को लागू करने के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है। एक मीडिया चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत उन महिलाओं को ₹2500 दिए जाएंगे जिनकी वार्षिक घरेलू आय ₹3 लाख से कम है और जो टैक्स के दायरे में नहीं आती हैं। योजना के तहत केवल वे महिलाएं ही पात्र होंगी, जो सरकारी नौकरी नहीं करतीं और किसी अन्य सरकारी वित्तीय सहायता का लाभ नहीं ले रही हैं।

दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना के लिए तैयार किया पोर्टल
दिल्ली सरकार ने इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी विकसित किया है, जहां महिलाएं योजना में रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगी। इस पोर्टल के माध्यम से सरकार महिलाओं की पहचान करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वे योजना के पात्र हैं। इसके लिए आयकर विभाग और अन्य सरकारी विभागों से डेटा भी प्राप्त किया जाएगा। पोर्टल पर आवेदन आधार कार्ड से जुड़े होंगे और महिलाओं का विवरण भी लिया जाएगा।

इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 2500 रुपए
यदि कोई महिला पहले से किसी सरकारी योजना जैसे विधवा पेंशन या वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रही है, तो उसका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।
इसी कड़ी में 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगी, क्योंकि उन्हें पहले से ही वृद्धावस्था पेंशन मिल रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह योजना 1,000 रुपये प्रति माह के अनुदान के लिए रखे गए बजट से अलग होगी, और अगले वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए बजट बढ़ाया जाएगा।

इस जगह हो सकता है कार्यक्रम
योजना के लॉन्च के दौरान, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य मंत्री छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में महिलाओं को ₹2500 देने की शुरुआत कर सकते हैं। इस मौके पर दिल्ली में कई स्थानों पर पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें लिखा था, “बस 3 दिन और, हर महिला को हर महीना ₹2500।” वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने इसे लेकर प्रदर्शन भी किया है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने वादा किया था कि हर महीने महिलाओं को 2500 रुपए दिए जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे महिला दिवस (8 मार्च) तक लागू करने का संकल्प लिया था। सूत्रों के अनुसार, सरकार का अनुमान है कि लगभग 15 से 20 लाख महिलाएं इस योजना के लिए पात्र हो सकती हैं।

बाइक सवार स्टंटबाज़ों ने महिला को टक्कर मारी,महिला गंभीर घायल,

0

मेरठ-बाइक सवार स्टंटबाज़ों ने महिला को टक्कर मारी,महिला गंभीर घायल, पैर की दो हड्डी टूटी,भाजपा नेताओं ने कार्रवाई के लिये हंगामा किया,भाग रहे किशोर स्टंटबाज़ों को लोगों ने पुलिस को सौंपा,मामला दो संप्रदायों का होने के चलते रहा तनाव पूर्ण, CO सिविल लाइन ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक का मामला.

एसटीएफ ने दो परीक्षा केंद्रों पर की छापेमारी

0

हरदोई-एसटीएफ ने दो परीक्षा केंद्रों पर की छापेमारी,जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कालेज कटियामऊ में छापा,जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज दलेलनगर में भी छापा,प्रधानाचार्य के घर लिखी जा रही थी परीक्षा की कॉपियां,एसटीएफ को दो परीक्षा केंद्रों से 22 कॉपियां लिखी मिली,एसटीएफ ने साल्वर गैंग के 16 लोगों को लिया हिरासत में,कछौना थाना क्षेत्र में आते है दोनों इंटर कॉलेज.

 

सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,

0

लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज गौतमबुद्ध नगर और दिल्ली दौरा करेंगे, सुबह 11 बजे माइक्रोसॉफ्ट सीफ़ी डाटा सेंटर का उद्घाटन, 11.35 पर माइक्रोसॉफ्ट आफिस के भूमि पूजन का प्रोग्राम, 2.30 बजे महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण,₹1,467 करोड़ की 97 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास,14 इकाइयों की ₹617 करोड़ की प्रोत्साहन राशि का वितरण,NTPC परिसर, दादरी, गौतमबुद्ध नगर में कार्यक्रम,2.45 ग्रेनो के जरचा में जनसभा करेंगे सीएम,4.10 बजे 5 गीगावाट इंट्रिगेटेट सोलर यूनिट का शिलान्यास, शाम 5 बजे नोएडा के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे CM,शाम 5.30 बजे यूपी सदन त्रिवेणी पहुंचेंगे CM,केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व के साथ करेंगे अहम बैठक,यूपी भाजपा अध्यक्ष के नाम पर होगी चर्चा.