इसके अतिरिक्त तीन व चार फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 12561 जयनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस एवं नई दिल्ली से सोमवार को चलने वाली 12562 नई दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस, आनन्दविहार टर्मिनल से तीन व चार फरवरी को चलने वाली 14006 आनन्दविहार टर्मिनल सीतामढ़ी एक्सप्रेस, सीतामढ़ी से तीन, चार, पांच फरवरी को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी आनन्दविहार टर्मिनल एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी।
बदले रूट से चलेंगी ये गाड़ियां
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार-मुकुरिया खंड के बीच इंजीनियरिंग कार्य के चलते ब्लॉक लिया गया है, जिससे ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी। नाहरलगुन से चार, 11, 18 एवं 25 फरवरी तथा चार, 11, 18 एवं 25 मार्च को चलने वाली 22411 नाहरलगुन आनन्दविहार, उदयपुर सिटी से तीन, 10, 17 एवं 24 फरवरी तथा तीन, 10, 17, 24, 31 मार्च को चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी कामाख्या एक्सप्रेस, जम्मूतवी से पांच, 12, 19 एवं 26 फरवरी तथा पांच, 12, 19 एवं 26 मार्च को चलने वाली 15652 जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटिहार-कुमेदपुर-मुकुरिया के रास्ते चलाई जाएंगी।
लखनऊ से प्रयागराज के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस 4 तक निरस्त
किन्हीं कारणों से गोरखपुर से प्रयागराज वाया लखनऊ चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से प्रयागराज के बीच चार फरवरी तक निरस्त कर दी गई है। गाड़ी संख्या 22549 गोरखपुर प्रयागराज वाया लखनऊ के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 6ः05 बजे चलकर 10ः20 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचती है। यहां 10 मिनट रुकने के बाद ट्रेन प्रयागराज रवाना होती है और दोपहर 1ः35 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच रही थी। वंदे भारत एक्सप्रेस में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने के कारण ट्रेन लखनऊ से प्रयागराज के बीच निरस्त कर दी गई। रेलवे अधिकारियों को कहना है कि परिचालन संबंधी कारणों से ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।