Wednesday, December 18, 2024
Home Blog Page 664

EPFO: एक अप्रैल से बदल रहा है यह नियम, PF निवेशकों को तगड़ा झटका! 

0

EPFO : प्रोविडेंट फंड एक ऐसा निवेश है जिसका उपयोग निवेशक रिटायरमेंट के बाद करता है। बड़ी संख्या में प्राईवेट कर्मचारी इसमें पैसे का निवेश कर रहे हैं। अभी हाल ही में EPFO की तरफ ब्याज कटौती का ऐलान हुआ था। अब एक और झटका निवेशकों को लगने वाला है। अभी तक कर मुक्त रहने वाले प्रोविडेंट फंड पर 1 अप्रैल से टैक्स देने को तैयार हो जाइए। आइए जानते हैं क्या कह रहे हैं नियम- 

बजट 2021 तक प्रोविडेंट फंड पूरी तरह से कर मुक्त था। लेकिन अब उसके बाद नियमों में बड़ा बदलाव है। अब निवेशकों को टैक्स देना होगा। 2021-22 के बजट स्पीच में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि 2.5 लाख रुपये से  अधिक के योगदान पर 1 अप्रैल से टैक्स लगेगा। वहीं, उसके नीचे के काॅन्ट्रीब्यूटर पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

यह भी पढ़ेंः SBI के जरिए आसानी से खोलें यह अकाउंट, रिटायरमेंट की टेंशन होगी दूर!

संबंधित खबरें

31 अगस्त को जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि 2.5 लाख रुपये तक के काॅन्ट्रीब्यूटर को कोई कर नहीं देना होगा। इसके अलावा जहां सिर्फ कर्मचारी काॅन्ट्रीब्यूट करता है वहां यह छूट 5 लाख रुपये तक की है। बता दें, बेसिक सैलरी का 12% कर्मचारी और 12% कंपनी निवेश करती है। कंपनी के 12% के योगदान में से 8.33% ईम्पलायीज पेशंन स्कीम में चला जाता है। इस पर कोई ब्याज नहीं मिलता है।

Source

छप्परफाड़ रिटर्न: अडानी ग्रुप की 3 कंपनियों के शेयर भर रहे उड़ान, आज 52 हफ्ते का बनाया हाई

0

शेयर बाजार में आज सुबह की मायूसी के बाद दोपहर को थोड़ी रौनक दिख रही है। सेंसेक्स दोपहर 1:19 बजे 168 अंकों की बढ़त के साथ 57530 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज अडानी ग्रुप के शेयर जबर्दस्त मुनाफा दे रहे हैं। अडानी विल्मर, अडानी गैस और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर आज 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गए। 
 

अडानी ग्रुप का यह शेयर रॉकेट की तरह चढ़ा, 1 लाख के बन गए 87 लाख रुपये

इसी साल Adani Wilmar Ltd का आईपीओ आया था और लिस्टिंग भी मार्केट में कमजोर रही है। हालांकि,  मार्केट में लिस्टिंग के बाद अडानी विल्मर के शेयरों ने जबर्दस्त वापसी की और अपर सर्किट के साथ कंपनी के शेयरों ने पहले दिन ही निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया। जबर्दस्त लीवाली के चलते आज यह 435.60 रुपये के उच्चतम शिखर पर पहुंच गया। 

संबंधित खबरें

इसी तरह Adani Gas आज 52 हफ्ते के उच्च स्तर 2221.95 पर पहुंच गया है।  बता दें अडानी समूह की कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) का लक्ष्य देश भर में 1,500 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन स्थापित करके का है। इसके जरिए कंपनी अपने नेटवर्क का विस्तार करने की तैयारी में है। इस खबर के बाद यह शेयर भी उड़ान पर है। अडानी टोटल गैस पिछले 3 साल में 1713 फीसद का जोरदार मुनाफा दिया है। एक हफ्ते में यह स्टॉक करीब 17 फीसद और एक महीने में 33 फीसद भागा है। अगर एक साल की बात करें तो इस स्टॉक में 134 फीसद की तेजी आई है।

अडानी टोटल का 1500 चार्जिंग स्टेशन लगाने का लक्ष्य, रॉकेट की तरह भाग रहा शेयर

वहीं, Adani Transmission भी आज 2471.55 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका 52 हफ्ते का उच्च है। यह पांच साल में अपने निवेशकों को 3813 फीसद रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में 181 फीसद और अगर 3 महीने की बात करें तो यह 41 फीसद का रिटर्न दे चुका है।

Source

बायबैक की खबर से इस PSU स्टॉक में 4% की जोरदार तेजी, 152 रुपये के पार पहुंचा शेयर

0

GAIL stock: राज्य के स्वामित्व वाली गैस यूटिलिटी कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India Ltd)  के शेयर में आज शुरुआती कारोबार में लगभग 4 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। गेल इंडिया के शेयर शुक्रवार को 147.65 रुपये पर बंद के मुकाबले आज सोमवार को 2.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 152 रुपये पर खुले।

कंपनी के शेयर इंट्राडे में 152.20 पर कारोबार कर रहे थे। बता दें कि गेल के शेयर में यह उछाल बायबैक की खबर आने के बाद देखी जा रही है। दरअसल, कंपनी 31 मार्च 2022 को शेयरों की बायबैक पर विचार कर रही है। 

यह भी पढ़ें- PVR और INOX का हुआ मर्जर, जानिए क्यों लिया गया यह फैसला और क्या होगा कंपनी के शेयरों का?

संबंधित खबरें

1 साल में 15 फीसदी की बढ़ोतरी
सोमवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर ने बीएसई पर 3.62 फीसदी की तेजी के साथ 153 रुपये के हाई लेवल को छुआ। गेल (इंडिया) का शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। एक साल में शेयर में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इस साल की शुरुआत से 17.38 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 67,338 करोड़ रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें- निवेश का मौका! कल से खुल रहा इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹130-137, जानिए अन्य 10 जरूरी बातें

31 मार्च को बोर्ड की मीटिंग
गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India Ltd) का बोर्ड 31 मार्च को शेयरों के बायबैक पर विचार कर सकता है। एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी के निदेशक मंडल 31 मार्च को बैठक में तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के वित्तीय परिणामों पर भी विचार करेंगे। साथ ही बायबैक के अप्रूवल को लेकर भी फैसला हो सकता है। 

Source

बाटा के शेयरों में 1 लाख के बन गए 73 लाख रुपये, पैसा लगाने वालों को मिला 7000% से ज्यादा का रिटर्न

0

बाटा इंडिया (Bata India) के शेयरों ने निवेशकों को छप्परफाड़ कमाई कराई है। कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ साल में इनवेस्टर्स को 7000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बाटा इंडिया के शेयरों में जिन निवेशकों ने कुछ साल पहले 1 लाख रुपये लगाए थे, आज वह पैसा बढ़कर 73 लाख रुपये से भी ज्यादा हो गया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई-लेवल 2,261.65 रुपये है। बाटा इंडिया का मार्केट कैप 24,715 करोड़ रुपये के करीब है। 

1 लाख रुपये के बन गए 73 लाख रुपये से ज्यादा 
बाटा इंडिया के शेयर 21 मई 2004 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 25.95 रुपये के स्तर पर पर थे। कंपनी के शेयर 28 मार्च 2022 को बीएसई में 1,928.75 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 18 साल में निवेशकों को करीब 7,250 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 21 मई 2004 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 73.69 लाख रुपये होता। 

यह भी पढ़ें- ITR: 31 मार्च तक निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं तो होगा तगड़ा नुकसान! 

संबंधित खबरें

5 साल में करीब 4 गुना हो गया लगाया पैसा 
बाटा इंडिया के शेयर 3 मार्च 2017 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 497.85 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 मार्च 2022 को बीएसई में 1,928.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी, कंपनी के शेयरों में 5 साल में पैसा करीब 4 गुना हो गया है। अगर किसी व्यक्ति ने 3 मार्च 2017 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को कंपनी के शेयरों में बना रहने दिया होता तो मौजूदा समय में यह रकम 3.87 लाख रुपये होता। 

यह भी पढ़ें- PVR और INOX Leisure’s के शेयरों में जोरदार उछाल, फिर से 500 रुपये के पार पहुंचा शेयर का भाव

तो 1 लाख रुपये के बन जाते 1.58 करोड़ रुपये
बाटा इंडिया के शेयर 2 मई 2003 को बीएसई में 12.14 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 मार्च 2022 को बीएसई में 1,928.75 रुपये पर हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 2 मई 2003 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बने रहने दिया होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.58 करोड़ रुपये होता। यानी, करीब 19 लाख में 1 लाख रुपये डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा होता।

Source

BYJU’S ने इस कंपनी के साथ किया समझौता, जानें क्या है भविष्य का प्लान 

0

शिक्षण प्रौद्योगिकी (एडटेक) कंपनी BYJU’S ने पश्चिम एशिया में नया कारोबार खड़ा करने और कतर में एक शोध एवं विकास केंद्र की स्थापना के लिए कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (QIA) के साथ गठजोड़ किया है। BYJU’S ने सोमवार को एक बयान में कहा कि क्यूआईए के साथ मिलकर गठित होने वाली नई कंपनी पश्चिम एशिया एवं उत्तर अफ्रीका क्षेत्र के छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई से जुड़े समाधान पेश करेगी। इसके अलावा कतर की राजधानी दोहा में एक शोध एवं विकास केंद्र भी खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें: SBI के जरिए आसानी से खोलें यह अकाउंट, रिटायरमेंट की टेंशन होगी दूर!
     
इसके लिए बैजूस ने क्यूआईए के साथ मिलकर अपने पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी के गठन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत दोनों ही कंपनियां मिलकर ऑनलाइन शिक्षण सामग्री तैयार करने का काम करेंगी। बैजूस के मुताबिक, क्यूआईए वर्ष 2019 से ही उसके प्रमुख निवेशकों में से एक रहा है। दुनिया के 120 से अधिक देशों में बैजूस छात्रों को शिक्षण सामग्री रोचक अंदाज में मुहैया कराती है।
     
बैजूस के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी BYJU रवींद्रन ने कहा, ‘भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लगातार देखी जा रही तेजी के बीच हम पश्चिम एशिया एवं उत्तर अफ्रीका क्षेत्र में विस्तार के लिए क्यूआईए के साथ साझेदारी से रोमांचित हैं। उम्मीद है कि हम एक साथ अच्छे नतीजे हासिल कर पाएंगे।’ क्यूआईए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंसूर अल-महमूद ने कहा कि इस साझेदारी से पश्चिम एशिया एवं उत्तर अफ्रीका के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सामग्री मुहैया कराने में मदद मिलेगी।

Source

इस दिवालिया कंपनी में अडानी-टाटा ने दिखाई दिलचस्पी तो 14 रुपये के स्टॉक की बढ़ गई खरीदारी

0

Reliance Capital share: अनिल अंबानी की कर्ज में फंसी कंपनी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (Reliance capital) को खरीदने के लिए अडानी-टाटा (Adani-tata) जैसे दिग्गज कंपनियों के नाम सामने आ रहे हैं। दरअसल, मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी के मुताबिक, रिलायंस कैपिटल को टेकओवर करने के लिए 54 कंपनियों ने बोली लगाई है। इन कंपनियों में अडानी फिनसर्व, टाटा एआईजी, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, एचडीएफसी एर्गो और निप्पन लाइफ इंश्योरेंस जैसी दिग्गज कंपनी शामिल हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। आज सोमवार को रिलायंस कैपिटल के शेयर में अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 5% तक की तेजी के साथ 14.90 रुपये पर पहुंच गए। 

5 ट्रेडिंग सेशंस में 0.67% की गिरावट
रिलायंस कैपिटल के शेयर में पिछले सप्ताह गिरावट देखी गई थी। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 14.15 रुपये पर बंद हुए थे। आज सोमवार को रिलायंस कैपिटल के शेयर 4.95% चढ़कर 14.85 रुपये पर खुले। कंपनी के शेयर पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में 0.67% गिरे हैं। वहीं, एक महीने में शेयर 18.73% भागा है। 

यह भी पढ़ें- इस दिवालिया कंपनी को खरीदने के लिए अडानी, टाटा समेत 54 कंपनियों ने लगाई बोली, बढ़ेंगे शेयरों के भाव!

संबंधित खबरें

बोली लगाने की अंतिम तारीख 25 मार्च थी
बोली लगाने वाली अन्य कंपनियों में यस बैंक, बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट, ओक ट्री कैपिटल, ब्लैकस्टोन, ब्रुकफील्ड, टीपीजी, केकेआर, पीरामल फाइनेंस और पूनावाला फाइनेंस शामिल हैं। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नियुक्त प्रशासक ने बोलियां जमा करने की अंतिम तारीख को 11 मार्च से बढ़ाकर 25 मार्च कर दिया था। 

यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप के 13 शेयर जो निवेशकों को कर रहे मालामाल, कम समय में दिया 1400% तक का तगड़ा रिटर्न

सूत्रों ने बताया बोली लगाने वाली ज्यादातर कंपनियों ने पूरी कंपनी के अधिग्रहण के लिए ईओआई दिया है। वहीं कुछ कंपनियों ने रिलायंस कैपिटल की एक या दो अनुषंगियों के लिए बोली लगाई है। बोली लगाने वाली कंपनियों के पास दो विकल्प थे या तो वे पूरी कंपनी रिलायंस कैपिटल के लिए बोली लगाएं या फिर उसकी एक या दो अनुषंगियों के लिए। रिलायंस कैपिटल की अनुषंगियों में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस सिक्योरिटीज, रिलायंस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी, रिलायंस होम फाइनेंस और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस शामिल हैं।

Source

ऑल इंग्लैंड ओपन में लक्ष्य से चूके सेन ने कहा- अपना सपना जी रहा हूं

0

भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने सोमवार को कहा कि विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करके वह अपने सपने को जी रहे हैं और ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के फाइनल में ओलंपिक चैम्पियन विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ उन्होंने अपना ‘सब कुछ’ लगा दिया। उत्तराखंड के 20 वर्ष के सेन ने बर्मिंघम में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई लेकिन दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी एक्सेलसन से हार गए। 

लक्ष्य सेन ने ट्विटर लिखा, ‘अलमोड़ा से ऑल इंग्लैंड ओपन तक मेरे लिए लंबा सफर रहा है। मैंने कल फाइनल में अपना सब कुछ कोर्ट पर दे दिया लेकिन जीत नहीं सका। मेरे लिए देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना सब कुछ है। मैं अपना सपना जी रहा हूं और अपना शत प्रतिशत हमेशा कोर्ट पर दूंगा।’

संबंधित खबरें

वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लक्ष्य रविवार को ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में इतिहास रचने से चूक गए। उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन (Viktor Axelsen) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य के प्रदर्शन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर तक सभी ने तारीफ की है। 

सेन ने लिखा, ‘मैं दुनिया भर से मिल रहे इस प्यार और सहयोग से अभिभूत हूं। मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं।’ मैं बाइ (भारतीय बैडमिंटन संघ) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अपने माता पिता और भाई चिराग के बलिदानों को नहीं भूल सकता हूं। मैं प्रकाश सर और विमल सर को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने पूरे सफर में मेरे सरपरस्त की भूमिका निभाई।’ 

Source

देवेंद्र झझाडिया ने रचा इतिहास, पद्मभूषण पाने वाले पहले पैरा एथलीट बने

0

पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी देवेंद्र झझाडिया सोमवार को देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण पाने वाले पहले पैरा एथलीट बन गए। 40 वर्ष के झझाडिया ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में यह सम्मान हासिल किया। झझाडिया ने पहली बार 2004 एथेंस पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक जीता था जबकि रियो ओलंपिक 2016 में दूसरा पीला तमगा अपने नाम किया। उन्होंने टोक्यो पैरालम्पिक 2020 में रजत पदक जीता। पैरालम्पिक के चार पदक विजेताओं को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया।  

टोक्यो पैरालम्पिक में दो पदक जीतने वाली निशानेबाज अवनि लेखरा को पद्मश्री प्रदान किया गया। वहीं स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल और बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रमोद भगत को भी पद्मश्री सम्मान मिला। 

संबंधित खबरें

झझाडिया ने कहा, ‘पहली बार एक पैरा एथलीट को पद्मभूषण मिला है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। अब देश के लिए और पदक जीतने की मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है। मैं युवाओं से कहूंगा कि कड़ी मेहनत करें। एक मिनट की मेहनत से कुछ हासिल नहीं होगा। मैं पिछले 20 साल से मेहनत कर रहा हूं।’

लेखरा ने ट्वीट किया, ‘पद्मश्री मिलने से सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। यह सम्मान मेरे प्रयासों का पुरस्कार ही नहीं बल्कि मेरे परिवार के बलिदानों का नतीजा और मेरे कैरियर में सहयोग करने वाले हर व्यक्ति के समर्थन का फल है।’ 

Source

राफेल नडाल छह सप्ताह के लिए रहेंगे टेनिस से दूर

0

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रफेल नडाल को इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ मैच से पहले पसली में गंभीर चोट का सामना करना पड़ा।

‘कैडेना सेर’ ने नडाल के हवाले से कहा, ‘यह अच्छी खबर नहीं है और मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मैं काफी निराश और दुखी हूं क्योंकि सीजन की अच्छी शुरुआत के बाद बेहतर महसूस कर रहा था।’ उन्होने कहा, ‘मुझे धैर्य रखना होगा और ठीक होने के बाद कड़ी मेहनत करनी होगी।’

रविवार को इंडियन वेल्स में टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ मैच के दौरान नडाल सहज नजर नहीं आए और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। उन्हें मैच के दौरान कई बार अपने सीने को हाथ से रगड़ते हुए देखा गया था।

Source

25 साल की उम्र में ही नंबर-1 टेनिस स्टार एश्ले बार्टी ने लिया संन्यास, ऐलान करते समय छलके आंसू

0

दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने 25 साल की उम्र में ही प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास लेने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने पिछले तीन साल में तीन बड़े ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2019 में फ्रेंच ओपन, 2021 में विंबलडन और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया है। बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए एश्ले बार्टी ने संन्यास का ऐलान किया।

उन्होंने इमोशनल वीडियो में कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि मैं यह कैसे करूंगी… यह कहना काफी मुश्किल है। मैं बहुत खुश हूं और मैं इसके लिए तैयार हूं।’

संबंधित खबरें

एश्ले बार्टी ने कहा, ‘मुझे बस इतना पता है कि इस समय मेरा दिल जानता है कि यह मेरे लिए बिल्कुल सही फैसला है। टेनिस ने मुझे जो कुछ भी दिया मैं उसके लिए बहुत शुक्रगुजार हूं। लेकिन मुझे पता है कि यह सही समय है संन्यास लेने का और अपने और सपनों का पीछा करने का।’ एश्ले बार्टी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आज का दिन मुश्किल है और इमोशन्स से भरा हुआ है क्योंकि मैं टेनिस से रिटायर होने का फैसला ले रही हूं। मुझे नहीं समझ आ रहा था कि मैं इस खबर को आपसे कैसे शेयर करूं फिर मैंने अपनी दोस्त कैसी डेलाकुआ से मदद मांगी।’

Source