Saturday, March 15, 2025
Home Blog Page 680

दिल्ली : अरुण गोयल ने भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया!

0

दिल्ली : अरुण गोयल ने भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है . इसके अपडेट आ रहे हैं . जैसे – जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे . हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए 7 भारत News के साथ …

दिल्ली सम्वाददाता विदिता रॉय

सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार पर किया तीखा हमला !

0

न्यूज डेस्क्।  पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, आने वाले समय में देश के हालात और खराब होंगे, क्योंकि कई लड़ाइयां आने वाली हैं और इसके लिए केवल मोदी सरकार ही जिम्मेदार होगी। मलिक ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह नहीं भूलना चाहिए कि सत्ता आती है और चली जाती है। देश को ऐसी बुरी स्थिति में मत डालो कि इसे फिर सुधारा न जा सके। मलिक ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर भी राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ओबीसी आरक्षण से छेड़छाड़ करने वाली सरकार चली जाएगी। वह राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान लाडनूं के विधायक मुकेश भाकर, संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल चोपड़ा और कुलपति प्रो. राजीव जैन भी मौजूद रहे।मलिक ने कहा, आने वाले समय में देश में कई तरह की लड़ाई शुरू होने वाली है । किसान फिर से सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। वहीं, युवा भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना सिर्फ किसान समुदाय को बर्बाद करने की साजिश है, क्योंकि किसानों के बच्चे पढ़-लिखकर सेना में अच्छे पदों पर जाते थे। वह लोग दूसरे किसानों के बच्चों को पढ़- लिखकर सेना में भर्ती होने का अवसर देते थे। अब सेना की नौकरी जो सिर्फ 4 साल की होगी, उसमें युवा कुछ भी नहीं कर पाएंगे। मुझे पता चला है कि अग्निवीर वाले युवाओं को हथियार छूने की भी अनुमति नहीं होगी। केंद्र सरकार सेना को तबाह करने में लगी हुई है। मलिक ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि अगर एमएसपी पर कानून समय पर नहीं बना तो किसानों और सरकार के बीच जबरदस्त लड़ाई होगी।

लखनऊ डेस्क एडिटर:प्रीती शुक्ला 

हाथों में काले झंडे और चिल्लाती महिलाएं… AAP की रैली में यह कैसा बवाल? केजरीवाल और PM मोदी दोनों निशाने पर

0

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव (MCD Election) के मद्देनजर देश की राजधानी दिल्ली में आजकल सियासी पारा चढ़ा हुआ है। आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच जमकर वार-पलटवार का सिलसिला चल रहा है। इस बीच रविवार को दिल्ली की सियासत में उस समय और हलचल तेज हो गई , जब हाथों में काले झंडे लिए कुछ महिलाएं अरविंद केजरीवाल की जनसभा में पहुंच गई। ताज्जुब की बात यह है कि यह महिलाएं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी खफा दिखाई दीं। दरअसल यह महिलाए स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन से ताल्लुक रखती हैं। इन महिलाओं ने दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में प्रचार कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काले झंडे दिखाए। इन महिलाओं ने केजरीवाल से भत्ता बढ़ाने की मांग की। इन महिलाओं का कहना है कि दिल्ली सरकार से पिछले दो सालों से वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

पीएम मोदी के खिलाफ भी जाहिर की नाराजगी
यह महिलाएं दिल्ली सरकार से ही नाराज नहीं दिखीं। इन महिलाओं ने पीएम मोदी के खिलाफ भी रोष जाहिर किया। इनके हाथों पर दिख रही तख्तियों में पीएम मोदी के खिलाफ भी श्लोगन लिखे हुए थे। आगनबाड़ी वर्कर्स का कहना था कि केंद्र सरकार की तरफ से भी उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर लगातार दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से गुहार लगा रही हैं, पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रदर्शकारियों ने कहा, ‘दिल्ली एमसीडी चुनाव के बीच मांगों को उठाने का मौका मिला है। उम्मीद है कि सरकार हमारी की तरफ ध्यान देगी।’
‘दिल्ली में विकास कार्यों को रोकने वालों को वोट मत देना’
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों से कहा कि वे आगामी नगर निगम चुनाव में उन लोगों को वोट न दें जो शहर में विकास और कल्याण कार्य को रोकना चाहते हैं। मध्य दिल्ली के पहाड़गंज में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव प्रचार अभियान में उन्होंने स्कूलों और अस्पतालों के निर्माण के साथ ही निशुल्क बिजली और पानी उपलब्ध कराने में अपनी सरकार के प्रयासों के बारे में बात की। बहरहाल, उन्होंने अफसोस जताया कि सरकार शहर में साफ-सफाई में सुधार लाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाई। उन्होंने कहा, ‘इसकी जिम्मेदारी दिल्ली नगर निगम की है।’
वे सोचते हैं हिंदू दुश्मन हैं, पर इनके बिना भारत हो सकता है क्या? दिल्ली के रण में उतरे हिमंत बिस्वा ने केजरीवाल को ललकारा
केजरीवाल ने बोला बीजेपी पर जमकर हमला
केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का जिक्र करते हुए कहा, ‘उन लोगों को वोट मत दीजिए जो दिल्ली में विकास और कल्याण कार्य रोकना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे कार्यकाल में हमने स्कूलों तथा अस्पतालों में सुधार किया, नि:शुल्क बिजली और पानी उपलब्ध कराया तथा इसके अलावा सीसीटीवी लगवाए और मोहल्ला क्लिनिक बनवाए लेकिन हमें दुख होता है कि हम साफ-सफाई में सुधार लाने के लिए कुछ नहीं कर पाए क्योंकि यह एमसीडी की जिम्मेदारी है। दिल्ली को साफ करने का हमें एक मौका दीजिए। हम नतीजे लाकर देंगे।’ आप प्रमुख ने ‘दिल्ली में कूड़े का पहाड़’ न बनने देने का भी वादा किया। उन्होंने दिल्ली सरकार के काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए उपराज्यपाल कार्यालय और भाजपा पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने मेरा काम करने के लिए एलजी साहब को तैनात किया है। उन लोगों को वोट मत दीजिए जो दिल्ली की प्रगति रोकना चाहते हैं।’ चार दिसंबर को होने वाला एमसीडी चुनाव जीतने का भरोसा जताते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘हम एमसीडी चुनावों में जीत दर्ज करेंगे, बस यह देखना चाहते हैं कि हमें कितनी सीट मिलती हैं। आपने विधानसभा चुनाव में मुझे 70 में से 67 सीट दी थीं। मुझे ऐसी जीत का स्वाद चखने की आदत है। मुझे इससे कम कुछ भी नहीं चाहिए।’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा ने दिल्लीवासियों की बिजली की नि:शुल्क आपूर्ति को रोकने की साजिश रची है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘उन्होंने (भाजपा) साजिश रची है लेकिन केजरीवाल उन्हें कामयाब नहीं होने देगा।’

लखनऊ डेस्क संपादक: श्याम जी

रेप केस दर्ज करा मांगे 10 लाख; 2 लाख लेती हुई चार महिलाओं को विजिलेंस ने पकड़ा

0

लखनऊ डेस्क।रेप केस दर्ज करा मांगे 10 लाख; 2 लाख लेती हुई चार महिलाओं को विजिलेंस ने पकड़ा जींद शहर में विजिलेंस टीम ने हनीट्रैप केस का पर्दाफाश किया है। रेप का केस दर्ज करवा कर रोहतक निवासी एक युवक से 10 लाख रुपए मांग कर 2 लाख लेती हुई चार महिलाओं को विजिलेंस टीम ने फील्डिंग बिछाकर रंगे हाथ पकड़ लिया।चारों महिलाओं के खिलाफ पीड़ित की शिकायत के आधार पर जींद के जुलाना थाना में विभिन्न धाराओं एवं एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित के अनुसार, विजिलेंस टीम ने उसका भरपूर सहयोग किया है।प्लॉट बेचने के बहाने किया था महिला ने संपर्क पुलिस को दी शिकायत में भिवानी चुंगी के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि 15 नवंबर 2022 को उसकी जिंदगी रहने वाली अनीता (काल्पनिक नाम) की महिला से फोन पर बातचीत हुई थी। जिसने अपना प्लाट जींद में बेचने की बात कही थी।महिला ने अपनी बातों में उलझा कर फोन पर के माध्यम से 17 नवंबर को 5 हजार ले लिए। 18 नवंबर को महिला ने फोन किया और कहा कि वह रोहतक-जींद बाइपास खड़ी है, मैं उसके साथ जींद तक चलूं और प्लाट भी देख ले।पीड़ित अपनी गाड़ी में महिला को बैठाकर जुलाना के नजदीक पहुंचा तो वहां महिला ने गाड़ी रुकवाकर हंगामा करने लगी। हंगामा करते हुए कहा कि या तो 10 लाख रुपए दे, नहीं तो उसके खिलाफ रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवा देगी। इसके बाद पीड़ित ने महिला को वहीं पर गाड़ी से नीचे उतार दिया और वापस रोहतक चला गया।

लखनऊ डेस्क संपादक:श्याम जी 

थाना मुरसान पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 32 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब गैर प्रान्त मार्का बरामद!

0

हाथरस। पुलिस अधीक्षक हाथरस देवेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना मुरसान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

जिसके कब्जे से 32 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब गैर प्रान्त मार्का बरामद हुई है बरामदगी का विवरण 32 बोतल अंग्रेजी शराब जिसमें से 18 बोतल ROYAL STAG RED LABEL हरियाणा मार्का अभियुक्त राजेश उपरोक्त से 14 बोतल BLENDERS PRIDE OLD MONk हरियाणा मार्का

हाथरस सम्वाददाता आदिल खान

तहसीलदार की अध्यक्षता में राजस्व टीम ने तालाब की जमीन को कराया कब्जा मुक्त।

0

हरदोई।तहसील क्षेत्र सण्डीला के अंतर्गत तहसीलदार सण्डीला की अध्यक्षता में पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम बेगमगंज में दबंगों द्वारा वर्षों से कब्जाई गई तालाब की 13 हेक्टेयर भूमि की पैमाइश कर अवैध कब्जे की जमीन पर चूना गिरवाकर निशानदेही कर मेढ़े बंधवाकर कब्जामुक्त कराया। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन बेसकीमती करोड़ों की बताई जा रही हैं। तालाब पर अवैध कब्जा खाली होने से ग्राम सभा के छुट्टा मवेशियों को पेयजल के लिए राहत मिलेंगी। वहीं पर्यावरण की दृष्टि से भी काफी सहायक होगा। तालाब जल संचयन का एक मुख्य स्रोत होते हैं, धीरे-धीरे भू-माफियाओं के अवैध कब्जा के कारण तालाबों का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है। जिसका खामियाजा आम जनमानस के साथ पशु पक्षियों को भी उठाना पड़ रहा है। तालाबों पर अतिक्रमण के कारण हमारा पर्यावरण काफी प्रभावित होता है। ग्रामीण सरकार के इस पहल की प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं भू माफियाओं को कड़ा संदेश मिल रहा है, कि अवैध कब्जा धारक किसी भी दशा में बक्से नहीं जाएंगे। इस कार्रवाई से तालाब पर कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया है।

गुजरात : दो बोरियों में सिक्के लेकर नामांकन शुल्क जमा करने पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी

0

गांधीनगर। गांधीनगर उत्तरी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन शुल्क जमा करने के लिए महेंद्रभाई पाटनी दो बोरियों में एक रुपये के सिक्के लेकर पहुंचे थे, जिसकी कुल कीमत 10 हजार रुपये थी. पाटनी चुनाव आयोग कार्यालय में नामांकन फीस जमा कराने के लिए वह बोरियों में सिक्के जमा करके लाए थे.अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए महेंद्र भाई पाटनी ने ये रकम अपने समर्थकों से मांगकर इकट्ठा की हैं. निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे महेंद्र पाटनी पेशे से मजदूर रहे है. उन्होंने कहा कि मैं एक दिहाड़ी मजदूर के रूप में अपना जीवन यापन करता हूं. 521 झोपड़ियां थीं, जिन्हें एक बड़े होटल के लिए तोड़ दिया गया था. इससे कई बेरोजगार हो गए थे और अब इन्हें घर, पानी पीने और बिजली की कमी है. उन्होंने कहा कि ये पैसे मैंने मेहनत करके जुटाए हैं. मैंने केवल उन्हीं लोगों से चंदा लिया है, जिन्होंने वादा किया है कि वो मुझे वोट देंगे.निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे महेंद्रभाई पाटिल ने कहा कि चुनाव के नजदीक आते ही सरकार के कुछ प्रतिनिधि और राजनेता आते हैं और हमें आश्वासन देते हैं, लेकिन बाद में अपने वादे को भूल जाते हैं. यह सिलसिला 1990 के दशक से चल रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें उन लोगों का समर्थन मिल रहा है, जो चाहते हैं कि सरकार से कुछ ही मांगें पूरी की जाएं. महेंद्र पाटनी ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा करती है, तो मुझे चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है. हम चाहते हैं कि सरकार हमें रहने के लिए एक स्थायी स्थान प्रदान करे ताकि हमें एक और विस्थापन का सामना न करना पड़े. हम सरकार से नियमित उत्पीड़न के मुद्दे को हल करने की भी मांग करते हैं, जो दिहाड़ी मजदूरों को नागरिक अधिकारियों द्वारा अधीन किया जाता है. उन्होंने कहा कि स्लम निवासियों की बीपीएल सूची भी होनी चाहिए, ताकि ठेकेदारों द्वारा सरकारी कार्यालयों में काम करने वालों को स्थायी नौकरी के साथ-साथ उचित वेतन मिल सके और बिचौलियों को हटाया जा सके।

गुजरात संवादाता : नेहा भंडारी

हाथरस उत्तर प्रदेश कार और कैंटर की आमने-सामने जोरदार भिडंत, हादसे में 3 लोगों की मौत!

0

हाथरस। जनपद में शनिवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया।

कोतवाली चंदपा क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ बाईपास पर त्यागी होटल के सामने आईटेन कार और केंटर में आमने सामने की भीषण भिडंत हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। चंद्रपाल उर्फ कालू पुत्र रामसनेही निवासी शहीद सुखदेव नगर अशोक विहार दिल्ली अपने दो साथियों के साथ आईटेन कर से आगरा की तरफ जा रहा था। जैसे ही कार कोतवाली चंदपा क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ बाईपास पर त्यागी होटल के सामने पहुंची एक तेज रफ्तार केंटर ने कार में सामने से टक्कर मार दी।

हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सादाबाद रुचि गुप्ता, चंदपा कोतवाली प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोटमार्तम के लिए भेज दिए हैं।

अभी दो शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सीओ सादाबाद रुचि गुप्ता ने बताया कि कोतवाली चंदपा पर सूचना प्राप्त हुई कि बाईपास पर त्यागी होटल के पास आईटेन कार और केंटर में आमने सामने की टक्कर हो गई है। सूचना पर मैं चंदपा कोतवाली प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे।

तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। मृतक कार चालक की शिनाख्त चंद्रपाल उर्फ कालू पुत्र रामसनेही निवासी शहीद सुखदेव नगर अशोक विहार दिल्ली के रूप में हुई है। उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

हाथरस सम्वाददाता आदिल खान

प्यार के जाल में फंसा कर पाक एजेंट ने किया मंत्रालय के ड्राइवर को बर्बाद!

0

दिल्ली : प्यार एक खूबसूरत अहसास है इसे पाने के लिए इंसान अपनी जान तक दाव पर लगा देता है । हालांकि अब प्यार में धोखा मिलना आम बात है । ऐसा ही एक धोखा दिल्ली के मदनगीर में रहने वाले श्रीकृष्ण को मिला ।बता दे कि श्रीकृष्ण विदेश मंत्रालय का ड्राइवर था । जो कि प्यार व धमकी में फंसकर साढ़े नौ महीने से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट को देश की गुप्त व संवदेनशील सूचनाएं दे रहा था । इतना ही नहीं महिला एजेंट ने आरोपी ड्राइवर के दो बैंक खातों में पैसे भी भेजे थे । श्रीकृष्ण के बैंक खाते से में तीन , पांच व सात हजार करके अभी तक 60 हजार रुपए आ चुके है । हालांकि इस मामले पर पुलिस अभी जांच कर रही है । पुलिस को आरोपी व महिला एजेंट की चैट मिली जिसमे से कुछ पहले से डिलीट कर दीं गयी थीं । जिसे रिकवर करने के लिए आरोपी ड्राइवर के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी है । बता दे कि श्रीकृष्ण राजस्थान का रहने वाला है । जिसकी आईएसआई की महिला एजेंट से फरवरी , 2022 में फेसबुक प्रोफाइल के जरिए जान – पहचान हुई थी । इसके बाद महिला एजेंट ने फेसबुक पर दूसरी आईडी से प्रोफाइल बना ली । नई आईडी पर दोनों में बातचीत होने लगी । आरोपी का कहना है बातचीत के तीसरे दिन ही दोनों में प्यार हो गया था । दोनों ही घंटों चैट करने लगे । दोनों के बीच जल्द ही अश्लील बातें होने लगीं । व अश्लील वीडियो कॉल भी होती थीं । पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद महिला एजेंट श्रीकृष्ण से विदेश मंत्रालय के गुप्त लैटर व सूचनाएं मांगने लगी । श्रीकृष्ण ने मना कर दिया तो महिला एजेंट ने धमकी दी कि अगर वह विदेश मंत्रालय के गुप्त लेटर उसे नहीं भेजेगा तो वह उसके सीनियर अधिकारियों व विदेश मंत्रालय को उसके रिश्ते के बारे में बता देगी ।

दिल्ली सम्वाददाता विदिता रॉय

सुबह की खबरों का विस्तार 7 भारत न्यूज के साथ

0

लखनऊ डेस्क। ➡लखनऊ- गौआश्रय स्थलों के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी सख्त,गोवंशों को सर्दी से बचाने को लेकर डीएम ने दिए निर्देश,अलाव, शेड के साइडों पर पुआल लगाने की व्यवस्था के निर्देश,’गोचर, चारागाह,पशुचर की खाली भूमि को बनाया जाए उपयोगी’,गौ आश्रय केंद्रों के लिए हरे चारे की कराई जाए बुआई- DM.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल कार्यक्रम, कल सुबह 11 बजे नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे, चयनित नर्स को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे, लोकभवन के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन, 3.30 बजे सरसावां एयरपोर्ट, सहारनपुर पहुंचेंगे, 4 बजे परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे, प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे सीएम योगी, 5.30 बजे जनप्रतिनिधियों से भेंट वार्ता करेंगे सीएम.

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में डेंगू के डंक का कहर जारी,लखनऊ शहर में 46 नए डेंगू के मरीज मिले,टूडियागंज-4, ऐशबाग-4, अलीगंज में 6 नए मरीज,चन्दरनगर-6, एनके रोड-4, रेडक्रास में 4 नए केस,सिल्वर जुबली-4, मलिहाबाद-2, माल में 2 नए मरीज,बीकेटी-2, इटौजा-2, काकोरी-2, गुडम्बा में 2 मरीज.

➡लखनऊ- म्यूजिक कंसर्ट को लेकर एकना ने दिया स्पष्टीकरण,एकान प्रशासन ने स्टेडियम की बुकिंग की कैंसल,श्री सुविधा फाउंडेशन ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,अधिकृत व्यक्ति से नही हो पा रहा संपर्क – इकाना प्रशासन.

➡लखनऊ- सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के घर चोरी,गुलिस्ता कॉलोनी स्थित उनके सरकारी आवास में चोरी,इस कॉलोनी में कई IAS,IPS अधिकारी भी रहते हैं,इसी कॉलोनी में कई पत्रकार और विधायक भी रहते हैं.

➡लखनऊ- एलडीए सुल्तानपुर रोड पर योजनाएं विकसित करेगा,योजना विकसित करने की दिशा में शुरू हुआ काम,एलडीए वीसी ने 2 क्षेत्रों की भूमि का किया अवलोकन,दोनों क्षेत्रों में चल रही अवैध प्लाटिंग होगी ध्वस्त.

➡प्रतापगढ़- न्याय की लड़ाई किसान की उखड़ी सांस,समाधान दिवस पर आए किसान की मौत,आलाधिकारियों के सामने किसान ने तोड़ा दम,जमीन कब्जे को लेकर परेशान था किसान,दबंगों पर फसल जबरन जुतवाने का आरोप,जमीन को लेकर दबंगों ने किसान को पीटा था,समाधान दिवस पर फिर फरियाद लेकर पहुंचा था,बाबागंज ब्लॉक के रायपुर का रहने वाला था किसान,कुंडा तहसील में जिम्मेदार अफसरों के फूले हाथ पांव.

➡आगरा- हनी ट्रेप गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, व्यापारी से ब्लैक मेल कर मांगे थे 20 लाख, जाल में फंसा कर बनाते थे अश्लील वीडियो, अश्लील वीडियो के नाम पर करते थे ब्लैकमेल, गिरोह करता था लाखों रुपए की ब्लैक मेलिंग, गिरोह के 2 सदस्य पुलिस ने किये गिरफ्तार, महिला समेत कई फरार,पुलिस दे रही दबिश, थाना जगनेर का मामला.

➡मिर्जापुर- बिजली विभाग के मुख्य अभियंता की हार्ट अटैक से मौत,विभाग के जेई ने लगाया प्रबंधन पर गंभीर आरोप,मुख्य अभियंता की मानसिक प्रेसर के कारण हुई मौत,कल शोकसभा के दौरान जेई ने लगाया गंभीर आरोप,उर्जा प्रबंधन से 5 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की,सोनभद्र, मिर्जापुर,भदोही विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

➡अमरोहा- सड़क पर बेलगाम दिखे बाइक सवार 6 युवक, हुड़दंग काटते नजर आ रहे बाइक सवार युवक, यातायात माह में उड़ रही नियमों की धज्जियां, नेशनल हाईवे पर जान की बाजी लगा रहे युवक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, हाईवे पर यातायात पुलिस का नहीं गया ध्यान, अमरोहा के नेशनल हाईवे 9 का मामला.

➡जौनपुर- उद्यान विभाग के शिक्षक डॉ रजनीश सिंह से बदसलूकी,महाविद्यालय परिसर में बाहरी युवक ने की बदसलूकी,बदसलूकी पर महाविद्यालय के छात्र धरने पर बैठे,आरोपी युवक को गिरफ्तारी की मांग पर अड़े छात्र,पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तारी का दिया आश्वासन,आश्वासन के बाद छात्रों ने धरना किया समाप्त.

➡फिरोजाबाद- दबंग पड़ोसी ने युवक की हत्या की,बच्चों के विवाद को लेकर युवक हत्या की,आशीष की धारदार हथियार से की गई हत्या,मौके पर पांच थानों को पुलिस फोर्स पहुंची,युवक के मौत से परिजनों में भारी आक्रोश,आरोपी के मकान के सामने रखा शव दिखा,शिकोहाबाद थाना के काजी टोला की घटना.

➡आगरा- जुगराज सिंह भदौरिया की स्मृति में प्रतियोगिता, आखिल भारती बालीवॉल प्रतियोगिता का मामला, दूसरे दिन 4 टीमों ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, लखनऊ,आजमगढ़,झांसी,बागपत टीमों की इंट्री, विधायक धर्मपाल सिंह ने टीमों से परिचय किया, बाह के जूनियर स्कूल के मैदान में प्रतियोगिता.

➡बागेश्वर- दो दिवसीय कौसानी महोत्सव का हुआ आयोजन,मंत्री चंदन राम दास ने महोत्सव का उद्घाटन किया,धूमधाम से मनाया जा रहा है कौसानी महोत्सव,अनाशक्ति आश्रम में किया जा रहा है आयोजन,महोत्सव से पर्यटन को बढावा मिलेगा-मंत्री चंदन,कौसानी प्राकृतिक, साहित्यिक ऐतिहासिक रहा-मंत्री

➡बलिया- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान, 4 बार की सरकार में सपा ने गुडंई की-राजभर, अत्याचार और जमीन कब्जा किया- राजभर, उपचुनाव सता पक्ष का होता है-ओपी राजभर, ‘पिछले चुनाव में गठबंधन में 95 हजार वोट से जीते थे’, ‘अब जब बसपा का वोट नहीं है तो क्या हाल होगा’.

➡मेरठ- मुंडाली पुलिस और गोकश से हुई मुठभेड़,गोली लगने से गोकश दिलदार उर्फ टुर्री घायल,दो गोकश शकील और शौकीन हुए फरार,मौके से बाइक,1 तमंचा,3 जिंदा कारतूस बरामद,2 रस्से,3 छुरे, एक कुल्हाड़ी भी की बरामद,मुंडाली के भगवानपुर गांव के जंगल में हुई मुठभेड़.

➡आगरा- प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप,हॉस्पिटल के बाहर शव रखकर परिजन कर रहे हंगामा,परिजनों की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची,एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना कॉलोनी की घटना.

➡अमेठी- अधिवक्ताओं के अवैध कब्जों पर कार्रवाई,जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पर कार्रवाई,जिला प्रशासन ने अवैध बिल्डिंग पर चलाया बुल्डोजर,बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के घर पहुंचा बुलडोजर,मुख्यालय गौरीगंज स्थित नगर पालिका क्षेत्र का मामला.

➡सुल्तानपुर- भाजपा विधायक राजेश गौतम का वीडियो वायरल,पुलिस इंस्पेक्टर को फटकार लगाते वीडियो वायरल,भाजपा नेता से साढ़े तीन लाख की हुई थी टप्पेबाजी,टप्पेबाज को न पकड़ने पर विधायक का पारा गर्म,कादीपुर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा मामला.

➡अम्बेडकरनगर- दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर,हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की हुई मौत,मृतक बाइक सवारों की नहीं हो पाई शिनाख्त,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के कटघर बाजार की घटना.

➡रायबरेली- रिटार्यड आंगनबाड़ी सुपरवाइजर महिला की हत्या,धारदार हथियार से गला रेतकर महिला की हत्या,सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा,लूट के इरादे से हत्या की जताई जा रही आशंका,शहर कोतवाली के इंदिरा नगर मोहल्ले की घटना.

मैनपुरी- भाजपा केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन,पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया उद्घाटन,प्रचंड भाजपा का हो रहा है विस्तार- जयवीर सिंह,अखिलेश घर-घर वोट मांगने पर हुए मजबूर-मंत्री,’राम पर टिप्पणी करने वाले को जनता देगी जवाब.’

➡कानपुर- जाजमऊ प्लाट आगजनी मामला,पुलिस की साठगांठ का नया मामला आया सामने,विवादित प्लाट में बाउंड्रीवाल का काम हुआ चालू,पुलिस की साठगांठ बाउंड्रीवाल का काम हुआ चालू,बीते दिन विधायक,उनके भाई पर लगा था आरोप.

➡अमेठी- भारत समाचार की खबर का असर,बच्चों से टंकी में पानी भरवाने का मामला,विद्यालय के प्रधानाध्यापिका निलम्बित,खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई जांच,भादर विकास खंड के इस्माइलपुर बड़ा का मामला.

➡देवरिया- DM के निरीक्षण में धान क्रय केंद्र की खुली पोल,डिप्टी RMO और केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी,किसानों का नहीं हुआ था समय से भुगतान,बरहज के मिर्जापुर राजकीय धान क्रय केंद्र का मामला.

➡बिजनौर- गंगा स्नान करने गए लापता युवक का शव बरामद,एक सप्ताह पहले दोस्तों के साथ गया था युवक,गंगा नदी में डूबे युवक का शव बरामद हूआ,अफजलगढ़ के भूतपुरी रामगंगा घाट से शव बरामद.

➡सम्भल- तेज रफ़्तार बाइक गन्ना लदे खड़े ट्रैक्टर में घुसी,बाइक सवार दो लोग घायल, अस्पताल में भर्ती,एक घायल को डॉक्टर ने मृत घोषित किया,जुनावई क्षेत्र के गांव मिठनपुर के पास की घटना.

➡बिजनौर- वन विभाग की टीम ने पकड़ा विशालकाय अजगर,अफजलगढ़ के हथिशाला जंगल से किया रेस्क्यू,रेस्क्यू टीम ने अजगर को सैंडल बांध के जंगलों में छोड़ा,अफजलगढ़ वन क्षेत्र का मामला.

➡कुशीनगर- टप्पेबाज ले उड़े डेढ़ लाख का सोना,सामान देखने के बहाने ले उड़े आभूषण का पैकेट,सूचना पर रामकोला पुलिस मौके पर जांच में जुटी,रामकोला के टेकुआटार पुरानी बाजार की घटना.

➡कौशाम्बी- घर से बाहर आये अधेड़ की अचानक हुई मौत,अधेड़ की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी,चरवा थाना क्षेत्र के कादीपुर बाजार की घटना.

➡मुजफ्फरनगर- दो दिवसीय दौरे पर कल जयंत चौधरी,उपचुनाव में करेंगे गांव-गांव नुक्कड़ सभा,SP-RLD प्रत्याशी के लिए कल मांगेंगे वोट,2 दिनों में 21 गांवों में जयंत की नुक्कड़ सभा.

➡सम्भल- सड़क हादसे में कक्षा 6 की छात्रा की मौत,बाइक सवार ने साइकिल सवार छात्रा को मारी टक्कर,साइकिल सवार छात्रा की हुई मौत,हयात नगर के पक्का बाग के पास का मामला.

➡आगरा- तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस दोनों के शव की शिनाख्त में जुटी, यमुना नदी के जवाहर पुल पर हादसा.

➡मेरठ- जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने की आत्महत्या,घर के अंदर पड़ा मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा,थाना कंकरखेड़ा के श्रद्धा पुरी का मामला.

➡कन्नौज- झोलाछाप के इलाज से युवक की हालत बिगड़ी,गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत,तिर्वा कस्बे का मामला.

➡कौशाम्बी- सेतु निगम की लापरवाही से पुल में आई दरार,पुल की दरार को देखने पहुंची विधायक पल्लवी पटेल,विधायक डॉ.पल्लवी पटेल ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप.

➡फ़िरोज़ाबाद- युवक का शव मिलने से सनसनी,लोगों ने हत्या की जताई आशंका,पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,रामगढ क्षेत्र के प्रताप नगर का मामला.

➡फर्रुखाबाद- संदिग्ध परिस्थिति में युवती का मिला शव,फांसी के फंदे पर लटका मिला युवती का शव,कायमगंज के मुबारकपुर नगर गांव का मामला.

➡रामपुर- महिला को पीटकर घर से निकालने का मामला,पत्नी को निकाल बच्चों को अपने पास रखा था,पुलिस ने पति से बच्चों को वापस दिलवाया,महिला ने पति पर लगाए अवैध संबंधों के आरोप,अवैध संबंधों के चलते पत्नी को घर निकाला था,सिविल लाइन पुलिस ने महिला को दिलवाए बच्चे.

➡देहरादून- धामी सरकार के फैसले से त्रिवेंद्र रावत को राहत,पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को विशेष राहत मिली है,एसएलपी विवाद में त्रिवेंद्र रावत को विशेष राहत,धामी सरकार ने अर्जी वापस लेने का फैसला लिया है,गृह विभाग ने आज अर्जी वापस लेने का फैसला लिया,गृह विभाग ने SC में राज्य सरकार के वकील को भेजा पत्र,वकील वंशजा शुक्ला को भेजे गए पत्र मे कहा है कि,’SLP वापसी के बाबत SC में दी गयी अर्जी निरस्त’ ‘सरकार ने जनहित में अर्जी निरस्त करने का फैसला किया.’

➡अल्मोड़ा- मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया,अल्मोड़ा के मल्ला महल में कार्यक्रम का शुभारंभ,युवाओं-महिलाओं ने ‘रैंप वॉक’ का प्रदर्शन किया,उत्तराखंड के उत्पादों से बने वस्त्रों को पहनकर प्रदर्शन,अल्मोड़ा की संस्कृति का अपना एक अलग इतिहास-सीएम,उद्यमिता महोत्सव के जरिए संस्कृति का प्रदर्शन-सीएम.

➡दिल्ली- सत्येन्द्र जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई,बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने दर्ज कराई शिकायत,हरिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई,जेल में मसाज लेने वाले सत्येन्द्र जैन की शिकायत.

दिल्ली- दिल्ली एम्स में अब उपचार कराना और आसान होगा,यूपी और बिहार से आने वाले मरीजों को आसानी होगी,मरीजों की पर्ची आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट से बनेगी,21 नवंबर से यह सेवा एम्स में बतौर पायलट प्रोजेक्ट शुरू होगी,राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में शुरू होगी यह सेवा,सफल होने पर एक जनवरी 2023 से पूरी तरह से लागू होगी.

लखनऊ डेस्क संपादक :श्याम जी