Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 199

Parliament Monsoon Session: 60 साल पुराना आयकर कानून बदलेगा, आज लोकसभा में पेश होगी संसदीय समिति की रिपोर्ट

0

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होने वाला है। सरकार का पूरा ध्यान आयकर विधेयक 2025 पर है, जिसे 13 फरवरी को बजट सत्र के दौरान लोकसभा में पेश किया गया था। संसद की मंजूरी मिलने पर यह छह दशक पुराने आयकर अधिनियम की जगह लेगा। आयकर विधेयक को संसद की प्रवर समिति ने संशोधनों के साथ स्वीकार कर लिया है और इसकी समीक्षा रिपोर्ट आज लोकसभा में पेश की जाएगी। बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाली 31 सदस्यीय प्रवर समिति को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नए आयकर विधेयक, 2025 की समीक्षा के लिए नियुक्त किया था। समिति ने 285 सुझाव दिए हैं और 16 जुलाई को हुई अपनी बैठक में नए आयकर विधेयक, 2025 पर रिपोर्ट को अपनाया।

आकार में आधा रह जाएगा आयकर कानून
सरलीकृत आयकर विधेयक आकार के लिहाज से 1961 के आयकर अधिनियम का करीब आधा है, मुकदमेबाजी और नई व्याख्या के दायरे को कम करके कर निश्चितता प्राप्त करने का प्रयास करता है। लोकसभा में पेश नए विधेयक में कुल शब्दों की संख्या घटकर 2.6 लाख रह गई है, जो मौजूदा आयकर अधिनियम के 5.12 लाख शब्दों की तुलना में काफी कम है। इसमें धाराओं की संख्या 536 है, जबकि मौजूदा कानून में 819 धाराएं प्रभावी हैं।

1200 प्रावधान और 900 स्पष्टीकरण हटाए गए
आयकर विभाग की तरफ से जारी एफएक्यू के मुताबिक, इसमें अध्यायों की संख्या 47 से घटाकर 23 कर दी गई है। आयकर विधेयक-2025 में 57 तालिकाएं हैं, जबकि मौजूदा अधिनियम में 18 थीं। इसमें 1,200 प्रावधान और 900 स्पष्टीकरण हटा दिए गए हैं। छूट और टीडीएस/टीसीएस से संबंधित प्रावधानों को सारणीबद्ध प्रारूप में रखकर विधेयक में और अधिक स्पष्ट किया गया है, जबकि गैर-लाभकारी संगठनों के लिए अध्याय को सरल भाषा के प्रयोग के साथ व्यापक बनाया गया है। इसके चलते शब्दों की संख्या में 34,547 की कमी आई है।

कर आकलन वर्ष की अवधारणा खत्म की
करदाताओं के हित में एक कदम उठाते हुए नया विधेयक आयकर अधिनियम, 1961 में उल्लिखित पिछले वर्ष शब्द के स्थान पर कर वर्ष शब्द का प्रयोग करता है। साथ ही, कर आकलन वर्ष की अवधारणा को भी समाप्त कर दिया गया है। अभी, पिछले वर्ष (मान लीजिए 2023-24) में अर्जित आय पर, कर आकलन वर्ष (मान लीजिए 2024-25) में भुगतान किया जाता है। इस सरलीकृत विधेयक में पिछले वर्ष और कर आकलन वर्ष (एवाई) की अवधारणा को हटा दिया गया है और केवल कर वर्ष को ही शामिल किया गया है। आयकर विधेयक के अलावा भी सरकार एक महीने तक चलने वाले मानसून सत्र के दौरान आठ नए विधेयक पेश करने वाली है। इस दौरान कुछ अन्य लंबित विधेयकों पर भी चर्चा होगी।

मानसून सत्र के दौरान ये विधेयक किए जाएंगे पेश 

  1. मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2025
  2. जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक 2025
  3. भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक 2025
  4. कराधान कानून (संशोधन) विधेयक 2025
  5. भू-विरासत स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) विधेयक 2025
  6. खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक 2025
  7. राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025
  8. नेशनल एंटी-डोपिंग संशोधन विधेयक 2025

कारोबारी सुगमता सुनिश्चित करेगा जन विश्वास विधेयक
संसद में पेश होने वाले जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक 2025 का उद्देश्य कारोबारी सुगमता और नियामक अनुपालन में सुधार करना है। इसके अलावा, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को हर छह महीने में संसद की मंजूरी की आवश्यकता होगी, इसलिए इसके विस्तार के लिए भी एक विधेयक लाया जाएगा। संसद में गोवा राज्य के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों का प्रतिनिधित्व विधेयक, 2024 पर भी चर्चा होगी।

Kanpur : ताऊ के सिर पर फावड़े का बेंट मारकर हत्या, आरोपी हिरासत में; ग्राम प्रधान समेत तीन के खिलाफ तहरीर

0

सेनपश्चिम पारा क्षेत्र में शनिवार देर रात युवक ने पारिवारिक ताऊ की हत्या कर दी। वह चारपाई पर लेटे हुए थे। अचानक युवक नशे में धुत होकर उनके पास पहुंचा। दोनों में कुछ कहासुनी हुई। अचानक युवक ने उनके सिर पर फावड़े के बेंट से ताबड़तोड़ हमलाकर दिया।घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने मौका मुआयना किया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के बेटे ने आरोपी, उसके ग्राम प्रधान चाचा समेत तीन के खिलाफ तहरीर दी है।vकठोंगर का मजरा नयापुरवा गांव में 48 वर्षीय शिव बालक किसान थे। शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे घर के बाहर चारपाई पर लेटे हुए थे। अचानक उनका पारिवारिक भतीजा नीरज राजपूत नशे में धुत होकर उनके पास पहुंच गया। दोनों में कुछ बातचीत हुई। फिर कहासुनी हो गई।

रज राजपूत ने नजदीक रखे फावड़े के बेंट से शिव बालक के सिर पर ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद नीरज ने छत पर मौजूद शिव बालक के बेटे राहुल और रोहित की ओर बेंट फेंका और कहा कि तुम्हारे पिता को निपटा दिया है।

घटना पर दोनों बेटे नीचे उतरकर आए। पत्नी अनीता भी आ गई। गांव वालों को हत्या का पता चला तो सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह और फॉरेंसिक की टीम आ गई। मौका मुआयना कर साक्ष्य लिया।

डीसीपी दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया कि हत्यारोपी नीरज राजपूत को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के बेटे राहुल ने नीरज राजपूत, ग्राम प्रधान समर राजपूत और राम बिलास के खिलाफ तहरीर दी है। समर राजपूत और राम बिलास आरोपी के चाचा हैं। एफआईआर दर्ज की जा रही है।

Varanasi: मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया बोले- जितनी खराब नशे की लत, उतनी ही मोबाइल पर रील देखने की; दूरी का आग्रह

0
Varanasi News: रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ”युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन” का शुभारंभ हुआ। इस दौरान विकसित भारत के लिए नशामुक्त युवा विषय पर देश भर से 122 आध्यात्मिक, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के 600 से अधिक युवा शामिल हुए।

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल, श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि जितनी खराब नशे की लत है, उतनी ही मोबाइल पर रील देखने की है। दोनों से दूर रहना है। 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए युवाओं को नशीले पदार्थों, मोबाइल फोन और रील से दूर रखना होगा।केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने शनिवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में विकसित भारत के लिए नशामुक्त युवा विषय पर युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन का शुभारंभ किया। इसमें देश भर के 122 आध्यात्मिक और सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के 600 से अधिक युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को परिवर्तनकर्ता के रूप में देखा जाना चाहिए। मादक द्रव्यों का सेवन युवाओं के सामने सबसे बड़े खतरों में से एक है। यह राष्ट्रीय प्रगति के लिए एक गंभीर चुनौती है। इसके लिए जागरूकता जरूरी है। एक शिविर या सीमित प्रयास पर्याप्त नहीं हैं। इसे जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। प्रत्येक नागरिक कम से कम पांच अन्य लोगों को नशा विरोधी अभियान में शामिल करे, तभी अभियान को गति मिल सकेगी।

UP Weather: उत्तराखंड से सटे जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में उमस के साथ बढ़ा रहा तापमान

0
Monsoon IN UP: यूपी में अच्छे मानसून के बीच शनिवार के दिन ज्यादातर जिलों में गर्मी और उमस रही। रविवार को कई जिलों में बारिश की संभावना जरूर प्रकट की गई है।

बीते एक सप्ताह से बारिश के चलते सुहाना हुआ मौसम शनिवार को बदल गया। तेज धूप खिलने से उमस ने परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड से सटे इलाकाें में रविवार को भारी बारिश के आसार हैं। तराई क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हो सकती है। शेष हिस्सों में रविवार को भी मौसम शनिवार जैसा ही रहने का अनुमान है।

आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तरी-पश्चिमी इलाकों और उत्तराखंड से सटे जिलों में रविवार को भारी बारिश के आसार हैं। अन्य जगहों पर शनिवार की तरह ही मौसम रहेगा। तेज धूप खिलेगी और गर्मी थोड़ी परेशानी बढ़ाएगी। ज्यादातर जगहों पर बारिश की संभावना कम है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। शनिवार को बस्ती में सबसे अधिक 37 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मुरादाबाद में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री और कानपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच व गाजीपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया।

यहां भारी बारिश के आसार

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद।

यहां वज्रपात की चेतावनी

सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं।

 

धर्मांतरण मामले में अबू तालिब गिरफ्तार, परिजन बोले- वह बेकसूर… मुस्लिम होने के कारण फंसाया; पुलिस पर भी अभद्रता के आरोप

0

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने धर्मांतरण मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र के जामिया नगर निवासी 28 वर्षीय अबू तालिब को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक अबू तालिब पर धर्मांतरण करने का आरोप है जिसके चलते जहाँ आगरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है तो वहीं दूसरी ओर अबू के परिवार का आरोप है कि पुलिस उसे घर से जबरन उठाकर ले गई है जबकि उसका धर्मांतरण गैंग से कोई ताल्लुक नहीं है।
PunjabKesari
मुसलमान होने के नाते उस पर आरोप लगाया जा रहा
अबू तालिब लोकल में मजदूरी ड्राइविंग और लोअर बनाने जैसा काम किया करता था। परिजनों की माने तो अबू तालिब फिलहाल एक प्राइवेट कार चला रहा था इसका एक भाई मोहल्ले में ही हलवाई का काम करता है। अबू तालिब अविवाहित है और उसके पिता दिल के मरीज है। अबू तालिब की बहन सफिया ने इस पूरे मामले में मीडिया को जानकारी देते हुए जहाँ बताया की अबू तालिब हमारे भाई लगते हैं यह तो बिना वजह भड़काने वाली बात है उस पर पहले कोई आरोप नहीं है। यह तो मुसलमान होने के नाते उस पर आरोप लगाया जा रहा है उसे फंसाया जा रहा है। फंसाने की लोगों की नीति है यह ग्रुप चल भी रहा है कि हिंदू लड़कियों से संबंध बनाओ, फालतू की बातें बनाओ लड़कों को बहकाओ इधर मुसलमान लड़कियों को फंसाओं। यह तो बिना वजह परेशान करने वाली बात है। मोहल्ले में कोई रिकॉर्ड नहीं है कोई बात नहीं है, कोई थाने में रिपोर्ट भी नहीं है। बच्चा शरीफ है अपने काम पर जाता था शायद किसी जान पहचान वाले दोस्तों ने फंसाया है।
PunjabKesari
अबू तालिब प्राइवेट ड्राइवर था
पुलिस ने कुछ नहीं बताया है वह तो शाम को जब अपने काम से आया है सात आठ बजे अपने घर में खाना खाया सोया सुबह में नाश्ता किया। नाश्ते के बाद 8:30 बजे पुलिस आई है। यहां मोहल्ले में पूछा है यह कौन है किसका घर है उसका दूसरा भाई था उसने पूछा कि आप कौन हो कैसे आए हो उसका मोबाइल छीन लिया, लेडिस को धक्का मुक्का किया। लेडी ने पूछा तो उनको लताड़ दिया हमारे बच्चे का क्या कसूर है। हमने पूछा आप कहां से आए, क्यों आए क्या, जुर्म में बता दीजिए इसने गुनाह क्या किया है लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया। वह लेडिस के साथ में बदतमीजी करके गए हैं। अबू तालिब जॉब भी कर लेता था, प्राइवेट ड्राइवर था कोई बुकिंग आ जाती थी उसको भी कर लेता था। लोअर बेचने का काम भी कर लेता था यह सब षड्यंत्र है यह फंसाया जा रहा है। फंसाने की नीति है यह तो उन्होंने हमें अबू तालिब ने भी नहीं बताया, ना हमसे मिलने दिया, ना हमसे बात करी, ना थाने में हमारे बच्चे से मिलने दिया, ना पुलिस ने बताया ना इंस्पेक्टर ने बताया जो आगरा की पुलिस आई थी वह बिना कहे बिना सुने बिना समझे बिना मां बाप के सुने बिना बच्चों की सुने घर में उसकी बहनों के साथ बदतमीजी करके या अभद्र व्यवहार करते हुए सको लेकर चले गए कुछ नहीं बताया। हम अज्ञान है दो-तीन वर्दी में थे और सब बिना वर्दी के थे।
PunjabKesari
पुलिस पर अभद्रता के आरोप
तो वहीं अबू तालिब की फूफी गुफराना की माने तो मेरा नाम फुरकान है मैं इसकी फूफी लगती हूं। मैं यही बताना चाह रही हूं कि मैने गेट से तो आए नहीं भाई उसका बेसब ढूंढ रहा था यहां सबसे पूछा कि उसका घर कहां है। डायरेक्ट आवाज नहीं दी लड़के को उसका मोबाइल छिना उसके साथ बदतमीजी की। उसने कहा मेरा मोबाइल क्यों ले रहे हो उन्होंने कहा तालिब कहां है। अगर हमारे मन में कोई चोरी होती तो हम यहां बच्चों को सुलाते थोड़े ही ना। बच्चों को ऊपर बता दिया भाई ने मोबाइल इसका बड़े भाई का लेकर और ऊपर जाकर उसका भी मोबाइल छीना और इसकी बहन दवाई खाने में नौकरी करती है उसको छोड़ने जा रहा था अगर 2 मिनट और पुलिस ना आती तो वह तो चला जाता। घर से फिर यह होता कि उसको हमने भगा दिया। बच्ची भी यही रह गई है चाहे कंपनी वालों से पूछ लो उनके भी बयान ले लो उन्होंने हमें कुछ नहीं बताया। मेरा बेटा आया उसने पूछा कि क्या बात है उसे भी कहा कि तुम पीछे हट जाओ हम थोड़ा दूर रहते हैं। उन्होंने हमें कुछ नहीं बताया, क्या बता सकते हैं हम यह मांग करते हैं हमारा बच्चा हाजिर होना चाहिए। हमारा सारा सामान लेकर चले गए। कुरान शरीफ को भी फेंक रहे थे, चिप निकाला यहां मैं पढ़ी-लिखी नहीं हूं। यहां सारे कैमरे बंद करवा दिए।

कर्नाटक: डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार, पांच एस्कॉर्ट कर्मी हुए घायल

0

नेशनल डेस्क : कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के काफिले के एक वाहन का सोमवार को एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के अनुसार, यह हादसा मंड्या जिले के गौडाहल्ली, टीएम होसुर के पास एक्सप्रेसवे पर उस वक्त हुआ, जब डीके शिवकुमार मैसूर से साधना समावेश कार्यक्रम में शामिल होकर बेंगलुरु लौट रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवकुमार के काफिले का एस्कॉर्ट वाहन हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गया और नियंत्रण खोने के बाद पलट गया। हादसे में कार में सवार पांच एस्कॉर्ट कर्मी घायल हो गए हैं। घायलों में नागराजू, महेश, दिनेश, जयलिंगु और कार्तिक शामिल हैं। सभी को उपचार के लिए मैसूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डिप्टी सीएम सुरक्षित, घायलों के इलाज के निर्देश
इस दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है। घटना के तुरंत बाद उन्होंने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंड्या जिले के एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने अस्पताल जाकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस ने शुरू की जांच
हादसे के बाद श्रीरंगपटना ग्रामीण थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि एस्कॉर्ट वाहन के चालक ने संतुलन खो दिया था, जिससे यह हादसा हुआ। गौरतलब है कि डीके शिवकुमार का काफिला तेज़ी से बेंगलुरु की ओर बढ़ रहा था, इसी दौरान यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी।

एरवाकटरा प्राइवेट बस के अगले पहिये का टूटा एक्सल, खंती में फंसी

0

एरवाकटरा। कानपुर देहात के रसूलाबाद से सवारियां लेकर हरियाणा के गुरुग्राम जा रही एक प्राइवेट बस के अगले पहिये का एक्सल टूट गया। अनियंत्रित बस सडक किनारे खंती में जाकर फंस गई।गनीमत यह रही कि बस सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। बस में 65 यात्री सवार थे। हादसा गुरुवार रात को किशनी-एरवाकटरा मार्ग पर गांव दिवहरा के पास हुआ।गांव भोलापुर निवासी चालक संजीव कुमार गुरुवार शाम छह बजे रसूलाबाद से हरियाणा के गुरुग्राम के लिए निकला था। बस में 60-65 लोग सवार थे। रात करीब नौ बजे बस जैसे ही दिवहरा गांव के पास पहुंची, वैसे ही अचानक बस के आगे के पहिये का एक्सल टूट गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में चली गई।

बस अनियंत्रित होने से बस में चीख पुकार मच गई। शोर-शराबा सुनकर राहगीर व ग्रामीण पहुंच गए। सवारियों ने अपना सामान बस से उतारकर दूसरी बस का इंतजार किया।

बस आने पर गतंव्य स्थल को रवाना हुए। बस में सवार बिधूना निवासी अशोक कुमार, दीपक, शिवा, रामकुमार ने बताया कि किसी भी सवारी को चोट नहीं है। थानाध्यक्ष जीतमल चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। पता किया जाएगा।

Auraiya News: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से डरी युवती लापता

0

अयाना (औरैया)। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती बुधवार शाम को लापता हो गई। पीड़िता की मां ने एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।आरोप है कि युवक ने फोन कर बेटी की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी थी। इसकी के बाद उसकी बेटी लापता हो गई। थाना के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि 10 जुलाई को उसके बेटे के फोन पर एक नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले युवक ने अपना नाम लकी बताया था।
आरोप लगाया कि युवक ने बेटे को उसकी 20 वर्षीय बहन का अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी थी। इसके बाद बुधवार शाम 5:30 बजे के करीब दूसरे नंबर से उसकी ननद की बेटी के फोन पर कॉल आई। उसने भी अपना नाम लकी बताकर दोबारा फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

इससे क्षुब्ध होकर बुधवार शाम 7:30 बजे बेटी घर से कहीं निकल गई। काफी खोजबीन के बाद भी बेटी का कुछ पता नहीं चला है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही युवती को ढूंढ लिया जाएगा।

रुरुगंज बारिश में 20 गांवों की बिजली गुल

0

रुरुगंज। बारिश के दौरान देर रात उपकेंद्र अछल्दा फीडर की बिजली ठप हो गई। इससे फीडर से जुड़े 20 गांवों में अंधेरा छा गया। विभागीय लोगों ने बताया कि 33 केवीए का इंसुलेटर खराब होने से समस्या आई थी।बीती रात बारिश के दौरान रात में रुरुगंज, पुरवा पीताराम, सराय महाजन, कछपुरा, लक्ष्मणपुर, बिशुनपुर, रुरुखुर्द, खरकपुर, नगला लालजी, बरका पुरवा की बिजली गुल रही। इसके अलावा नंदपुर, कुंवरपुर, कुसमरा, पूर्वा गुमानी कोठी, पुरवा मुनुसहाय, कटरा भूठा रौरी व नगला पतु समेत लगभग 20 गांव की बिजली ठप रही।लाइनमैन रामजीत ने बताया कि बारिश के चलते 33 केवीए का इंसुलेटर खराब होने से आपूर्ति प्रभावित हुई थी। उपभोक्ताओं का कहना है कि मेन लाइनों पर पेड़ों के चलते हल्की बारिश में भी रात भर बिजली गुल रहती है। अवर अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इंसुलेटर खराब होने से लाइन ब्रेक डाउन हो गई थी। फॉल्ट ठीक करा दिया गया है।

Auraiya News: सात नंबर पिलर की दूसरी बेयरिंग निकाली, आई ग्राइंडिंग मशीन

0

औरैया। यमुना नदी के शेरगढ़ घाट पुल पर शुक्रवार को सात नंबर पिलर की दूसरी खराब बेयरिंग निकाली गई। वहीं नई बेयरिंग डालने के लिए ग्राइंडिंग मशीन मंगवाई गई।उधर, पुल आरपार करने के लिए लोगों के पैदल चलने की ढील दी गई। पुल पर डेढ़ किमी. पैदल सफर लोगों के लिए मुश्किलों से भरा रहा। कई बुजुर्ग हांफ गए और पुल पर ही बैठ गए।यमुना पुल के पिलर की खराब बेयरिंग को निकालने का काम शुक्रवार को रस्सी डालकर किया गया। बेयरिंग निकालने के दौरान कुछ देर के लिए पैदल आवागमन करने वाले लोगों को रोका गया। बेयरिंग निकलने के बाद यह आवाजाही एक बार फिर से शुरू हो गई। जालौन व औरैया के बीच लोगों को एक छोर से दूसरे छोर तक पैदल ही जाना पड़ा।

यहां औरैया की ओर शेरगढ़ घाट को जाने वाले रास्ते के पास ही वाहनों को रोकने के लिए बैरियर लगाया गया है। ऐेसे में डेढ़ किमी. तक पैदल चलने के बाद ही दूसरे छोर पर लोगों को सवारी वाहन मिल रही।

इस डेढ़ किमी. के पैदल सफर में बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं की पसीने छूट रहे। बुजुर्ग काफी असहज नजर आए, लेकिन जरूरी सफर के लिए उन्हें यह कठिनाई उठानी पड़ी। कोई सिर पर सामान तो कोई कंधे पर बच्चों को बैठाकर पैदल आता जाता दिखा।